विवेक ओबेरॉय ने की थी बिश्नोई समाज की तारीफ, कहा था- ‘उनका जो बलिदान है, उससे ऊंचा कोई बलिदान नहीं’

विवेक ओबेरॉय ने की थी बिश्नोई समाज की तारीफ, कहा था- ‘उनका जो बलिदान है, उससे ऊंचा कोई बलिदान नहीं’

2 months ago | 5 Views

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, विवेक ओबेरॉय का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विवेक, बिश्नोई समाज की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में विवेक, बिश्नाई समाज के बारे में बात करते हुए कहते हैं, “बिश्नोई समाज की इतनी सुंदर संस्कृति है, इसे दुनिया में बटना चाहिए, लोगों तक पहुंचना चाहिए।”

विवेक ने आगे कहा…

विवेक का ये वीडियो बहुत पुराना है। एक बार जब विवेक बिश्नोई समाज के एक कार्यक्रम में गए थे तब उन्होंने ये सारी बातें बोली थीं। उन्होंने कहा था, “मैं इतना समझ गया हूं कि बिश्नोई समाज का प्यार ऐसा है कि जो एक बार पकड़ लेगा तो छोड़ेगा नहीं। मैं राजस्थान में पला-बढ़ा हूं। राजस्थान की मिट्टी से बहुत प्रेम है। बहुत प्यारी-प्यारी यादें हैं। दाल बाटी चूरमा, केर सांगरी यही सब खा-खाकर बड़े हुए हैं वहां पर। बिश्नोई मित्र कई रहे हैं, क्लासमेट कई रहे हैं, लेकिन तीन दिन पहले ही मुझे बिश्नोई समाज के बारे में, अब तक तो ये लगता था कि बिश्नोई एक सरनेम है। लेकिन पहली बार जब मुझे पता चला कि बिश्नोई समाज क्या है तब मैं चौंक गया।”

‘इस पर फिल्म बनानी चाहिए’

विवेक ने आगे कहा था, “लोगों ने बहुत अलग-अलग मिशन के लिए अपनी जान दी है, उनको सलाम, लेकिन पेड़ों को बचाने के लिए जो बिश्नोई समाज का बलिदान है उससे ऊंचा कोई बलिदान शायद दुनिया में नहीं। हमने जब अमृता देवी की कहानी पढ़ी, आंखों में आंसू आ गए। वो, उनकी बेटियां जिस तरीके से उनका बलिदान आज भी याद किया जाता है इस पर फिल्म बनानी चाहिए।”

‘ये दुनिया में आपको और कहीं नहीं मिलेगा’

विवेक ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा था, “हम गाय का दूध निकालते हैं और अपने बच्चों को पिताले हैं। इस दुनिया में, केवल एक ही समुदाय है, बिश्नोई समुदाय, जहां अगर एक हिरण मर जाता है, तो उसके बच्चों को बिश्नाई, हमारी माताएं अपनी छाती से लगाकर अपने बच्चे की तरह दूध पिलाती हैं और उसे अपने बच्चों की ही तरह रखती हैं। ये दुनिया में आपको और कहीं नहीं मिलेगा।”

ये भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की वजह से इंटरनेशनल ब्रांड्स मुझे साइन करते हैं- हानिया आमिर

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More