हीरामंडी की आलोचना करने वाले विवेक अग्निहोत्री को मिला जवाब- पहले शो देख लो तब कमेंट करो

हीरामंडी की आलोचना करने वाले विवेक अग्निहोत्री को मिला जवाब- पहले शो देख लो तब कमेंट करो

4 months ago | 23 Views

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सीरीज को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इसकी आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कमेंट किया कि इस सीरीज में वैश्यों के जीवन का महिमामंडन किया है जबकि उनका जीवन अन्याय, दर्द से भरा रहता है। अब विवेक के कमेंट पर स्नेहिल दीक्षित जो सीरीज की एडिशनल डायरेक्टर हैं उनका रिएक्शन आया है।

क्या बोलीं स्नेहिल

न्यूज 18 से बात करते हुए स्नेहिल दिक्षित मेहरा ने कहा, 'मुझे लगता है उन्होंने सीरीज देखी नहीं है। हीरामंडी ने तवायफों को अच्छा नहीं दिखाया है। यह शो 1920 और 1940 के दौरान का है। उस टाइम पर तवायफों का बोलबाला था।' स्नेहिल ने हमें उस शोध के बारे में बताया जो लेखन टीम ने, साथ में, भंसाली के साथ मिलकर किया था, स्नेहिल ने खुलासा किया कि डेटा से पता चला है कि तवायफों के साथ 'रानियों' की तरह व्यवहार किया जाता था और यह दोहराता है कि हीरामंडी सही ढंग से बताती है कि उसने क्या निर्धारित किया था।

तवायफ थीं पावरफुल

स्नेहिन ने बताया कि जो रिसर्च की गई राइटिंग टीम, भंसाली के साथ, उससे पता चला कि उस वक्त तवायफ, महारानी की तरह होती थीं। वह बोलीं, 'हमने बहुत ज्यादा रिसर्च की थी शो बनाने से पहले। रिसर्च के दौरान हमें पता चला कि तवायफ उस समय बहुत अमीर होती थीं और वे नवाबों से ज्यादा टैक्स देती थीं। उनके पास इतना पैसा और पावर थी कि नवाब और नेता भी उनसे सलाह लेते थे। उस समय जो महिलाएं अच्छे घर की होती थीं वो पर्दा में रहती थीं और तवायफ आर्ट सीखती थीं, लिखती थीं और पढ़ती थीं। तवायफ काफी तेज महिलाएं थीं। उनकी सोसाइटी में पावरफुल पोजिशन थी।'

हमने बस ये कहानी दिखाने की कोशिश की। इसमें तवायफों को हमने बहुत अच्छा दिखाने की कोशिश नहीं की। विवेक को पहले सीरीज देखकर समझना चाहिए कि हम क्या बता रहे हैं, तब ही कमेंट करना चाहिए।

कंटेंट क्रिएटर भीं हैं स्नेहिल

बता दें कि स्नेहिन एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं। वह सोशल मीडिया पर कई फनी वीडियोज बनाती हैं और उनका पॉपुलर किरदार है जिसका नाम है बीसी आंटी। भंसाली ने उनके फनी वीडियोज पर कैसे रिएक्ट किया इस पर उन्होंने कहा, उन्हें काफी अच्छा लगा। जब मैं जॉब के लिए इंटरव्यू दे रही थी, उन्होंने मुझे कहा कि अगर मुझे भंसाली प्रोडक्शन में काम करना है तो इसके लिए मेरा अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर होना चाहिए। मैंने बहुत प्राउडली उन्हें अपने वीडियोज दिखाए और कहा कि यह मैं करती हूं साइड में। वह बहुत हंसे थे।

ये भी पढ़ें: उत्सव के इरॉटिक सीन में रो पड़े थे शेखर सुमन, शशि कपूर ने कहा था- तुमको न्यूड होकर…

trending

View More