कोलकाता रेप मर्डर केस की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरे विवेक अग्निहोत्री, बोले- लोग बॉम्बे में बैठकर…
4 months ago | 36 Views
कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक तरफ, बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, लोग रैली कर सुरक्षा और जीवन जीने के अधिकार की मांग कर रहे हैं। इसी बीच ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्माता विवेक अग्निहोत्री सड़क पर उतर आए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए क्रूर बलात्कार और हत्या के खिलाफ हो रही रैली में हिस्सा लिया है।
क्या बोले विवेक अग्निहोत्री?
विवेक अग्निहोत्री ने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “लोग बॉम्बे में बैठकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करके खुदको दिलासा दे रहे हैं कि चलो! इस विरोध में हमने अपना योगदान दे दिया। लेकिन किसी को तो सोशल मीडिया की दुनिया छोड़कर असल में विरोध करना पड़ेगा।”
सोशल मीडिया पर टाइप कर देने से बदलाव नहीं आएगा
विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “अगर हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे तो ये देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण बनेगा। वो लोग भी अपने घरों से निकलकर इस अभियान में शामिल होंगे। अन्यथा, युवा यही सोचेंगे कि सोशल मीडिया पर सिर्फ टाइप कर देने से बदलाव आ जाएगा। हमें उन्हें समझाना पड़ेगा कि असली बदलाव लाने के लिए हमें सड़कों पर उतरना पड़ेगा। इसलिए मैं यहां आया हूं।”
नहीं हुआ था इस घटना पर यकीन
फिल्म निर्माता ने बताया कि जब उन्होंने इस घटना के बारे में सुना था तब उन्हें यकीन नहीं हुआ था। वह बोले, “मैं उस पीढ़ी से हूं जिस पीढ़ी को उनके मां-बाप समझाते थे कि 'डॉक्टर भगवान होते हैं।' मैं अभी तक हॉस्पिटल्स को सबसे सुरक्षित जगह मानता था। पहले 48 घंटों तक तो मैं इस घटना पर यकीन ही नहीं कर पा रहा था।”
सीबीआई को सौंपी गई है जांच
बता दें, इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है क्योंकि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कोलकाता पुलिस को यह मामला सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD: अरशद वारसी के प्रभास को जोकर कहने पर भड़के साउथ सेलेब्स, बोले- बेस्ट पब्लिसिटी… #