विवेक अग्निहोत्री ने हीरामंडी को लेकर संजय लीला पर साधा निशाना, पाकिस्तान की डॉक्टर का किया सपोर्ट, कहा- तवायफों…

विवेक अग्निहोत्री ने हीरामंडी को लेकर संजय लीला पर साधा निशाना, पाकिस्तान की डॉक्टर का किया सपोर्ट, कहा- तवायफों…

5 months ago | 44 Views

लाहौर की हीरामंडी की तवायफों के जीवन पर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड' बाजार को दर्शकों से मिलेजुले रिव्यूज मिले हैं। जहां कुछ लोगों को यह सीरीज बहुत पंसद आई है। वहीं, कई लोग सीरीज की बुराई भी कर रहे हैं। पाकिस्तान के लाहौर की एक डॉक्टर हम्द नवाज ने इस पीरियड ड्रामा में हिस्टॉरिकल गलतियां बताई थीं। अब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पाकिस्तान की इस डॉक्टर के सपोर्ट में आए हैं और संजय लीला भंसाली पर जमकर निशाना साधा है।

पाकिस्तान की डॉक्टर के सपोर्ट में विवेक

विवेक अग्निहोत्री ने पाकिस्तान की डॉक्टर के ट्वीट को शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है और साथ ही संजय लीला भंसाली की सीरीज पर सवाल उठाए हैं। विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "मैनें तो सीरीज नहीं देखी, लेकिन लाहौर की हीरामंडी कई बार गया हूं। बॉलीवुड में तवायफों और वेश्यालयों को रोमांटिक बनाने की प्रवृत्ति है। यह दुखद टिप्पणी है क्योंकि वेश्यालय कभी भी समृद्धि, ग्लैमर या सुंदरता का स्थान नहीं रहे हैं। ये मानवीय अन्याय, दर्द और पीड़ा के स्मारक हैं। इससे अपरिचित लोगों को श्याम बेनेगल की 'मंडी' देखनी चाहिए।"

संजय लीला भंसाली पर साधा निशाना

इतना ही नहीं, विवेक अग्निहोत्री ने इस चीज पर भी सवाल उठाए हैं कि कैसे क्रिएटिविटी के नाम पर मानवीय पीड़ा को ग्लैमराइज करने और झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को ऐसे कपड़े पहने हुए दिखाया जाता है कि जैसे वो अंबानी की शादी में शामिल होने जा रहे हैं। विवेक ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, " क्या क्रिएटिविटी हमें मानवीय पीड़ा को ग्लैमराइज करने की आजादी देती है? क्या ऐसी फिल्म बनाना ठीक है जिसमें झुग्गी-झोपड़ी के जीवन को समृद्धि के जीवन के रूप में दर्शाया जाए? क्या झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को ऐसे कपड़े पहने चित्रित करना ठीक है जैसे कि वे अंबानी की शादी में शामिल हो रहे हों? प्लीज डिस्कस।"

डॉक्टर ने की थी 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की आलोचना

बता दें, पाकिस्तानी डॉक्टर ने हीरामंडी की आलोचना करते हुए लिखा था कि शो में शोध का अभाव है। इसमें कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई हैं जो तथ्यों के साथ अच्छी तरह मेल नहीं खाती हैं। डॉक्टर हम्द नवाज ने लिखा था कि या तो आप अपनी कहानी 1940 के लाहौर में सेट न करें, या यदि आप ऐसा करते हैं तो आप इसे आगरा के परिदृश्य, दिल्ली की उर्दू, लखनवी पोशाक और 1840 के माहौल में सेट न करें।

ये भी पढ़ें: bigg boss 17: समर्थ जुरेल ने ईशा मालवीय को कहा 'मौकापरस्त', एक्ट्रेस ने किया पलटवार, कहा- 'मेरी लाइफ में अब...'

# VivekAgnihotri     # SanjayLeelaBhansali     # Hiramandi    

trending

View More