'द दिल्ली फाइल्स' शूट करते वक्त बुरी तरह टूट गए विवेक अग्निहोत्री, बोले- जो दर्द, उत्पीड़न...
1 month ago | 5 Views
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म द दिल्ली फाइल्स के शूट में व्यस्त हैं। हाल ही में उन्होंने ट्वीट करके बताया कि 'द दिल्ली फाइल्स' शूट करते वक्त वो कैसा महसूस कर रहे हैं। 'द दिल्ली फाइल्स' की घोषणा विवेक अग्निहोत्री ने 13 सितंबर 2021 को की थी। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री ने बताया की बीती रात फिल्म के शूट के दौरान बुरी तरह टूट गए थे। उन्होंने बताया हर दिन सेट पर कोई ना कोई व्यक्ति बुरी तरह टूट जाता है।
विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के बारे में क्या बताया?
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा- "द दिल्ली फाइल्स को शूट करने से पहले हमें पता था कि ये भारत के इतिहास का दर्दनाक चैप्टर है। पर हमने कभी नहीं सोचा था कि यह फिल्म हमें इतना ज्यादा प्रभावित करेगी, खासकर क्रू के यंग सदस्यों को। हमारे लोगों ने जो दर्द, उत्पीड़न, यातना और बलिदान सहा, वह उन्हें लगभग अकल्पनीय लगता है। हमारा इतिहास उन्हें कभी नहीं पढ़ाया गया। हर दिन सेट पर कोई ना कोई टूट जाता है, कल रात वो मैं था।"
अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी द दिल्ली फाइल्स
विवेक अग्निहोत्री की बात करें तो यह फिल्म अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी। विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के बारे में कहा था कि हम चाहते हैं कि हम रिसर्च और प्रमाण पर आधारित फिल्म बनाएं ताकि दुनिया हमारा दर्द कभी न भूले। कृप्या धैर्य रखें।
विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया था वीडियो
मंगलवार को विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म के शूट की झलक दिखाई थी। विवेक ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें एक बस की वीडियो है जिसमें खून नजर आ रहा है। बस जली हुई है। इस वीडियो को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था- "भारत का इतिहास हिंदुओं के खून से रंगा हुआ है। हिंदू नरसंहार की दिल दहला देने वाली सच्ची कहानी देखने के लिए तैयार हो जाइए।"
ये भी पढ़ें: अनन्या पांडे ने बताया रोमांस का मतलब, पार्टनर में नहीं होनी चाहिए ऐसी आदतें
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# ददिल्लीफाइल्स # विवेकअग्निहोत्री