शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म बनाने वाले थे विशाल, लेकिन कर दिए गए डिपोर्ट; बोले- उनके धर्म की वजह से…
3 months ago | 33 Views
वेडिंग फिल्मर के नाम से मशहूर विशाल पंजाबी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बताया कि वो कुछ सालों पहले शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को साथ लेकर फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन बाद में वो फिल्म नहीं बन पाई। विशाल ने कहा कि वो फिल्म इसलिए नहीं बना पाए क्योंकि उन्हें भारत से डिपोर्ट कर दिया गया था। दरअसल, विशाल टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे और फिल्म पर काम कर रहे थे। हालांकि, विशाल पंजाबी का मानना है कि उनके साथ ऐसा इस वजह से भी हुआ क्योंकि वो शाहरुख खान के साथ काम कर रहे थे। विशाल पंजाबी ने पॉडकास्ट में कहा, "किसी वजह से, सरकारें उनके (शाहरुख खान) साथ बहुत दयालु नहीं थीं। मुझे लगता है उनके धर्म की वजह से ऐसा था।"
विशाल ने लिख ली थी फिल्म की स्क्रिप्ट
ब्राउन गेम स्ट्रॉन्ग यूट्यूब चैनल से खास बातचीत में विशाल पंजाबी ने बताया, "साल 2007 में मैं एक बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनाने वाले था। मैनें जोया अख्तर के साथ मिलकर स्क्रिप्ट भी लिख ली थी। आज वो बड़ी डायरेक्टर हैं, लेकिन उस वक्त वो अपनी पहली फिल्म बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही थीं… प्रियंका (प्रियंका चोपड़ा) ने मेरी फिल्म के लिए हां कर दिया था, शाहरुख खान ने भी मेरी फिल्म के लिए हां कर दिया था। मैं, रीमा और जोया फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे।"
टूरिस्ट वीजा पर आए थे विशाल पंजाबी
विशाल ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उन्हें भारत से डिपोर्ट कर दिया गया था क्योंकि उनके पास ओसीआई नहींं था। उनके पास टूरिस्ट वीजा था, और टूरिस्ट वीजा पर काम करने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने कहा, "मैं मूर्ख था जो ये सोचा कि ये भारत है और वो इसे फिक्स कर देंगे।"
शाहरुख खान को लेकर क्या कहा?
विशाल ने कहा, "मैं भारत से डिपोर्ट कर दिया गया, और इस बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता था। ये बात कि मैं शाहरुख खान के साथ काम कर रहा था, मेरा केस और कमजोर हो गया क्योंकि सबकी नजरें उनपर थीं। किसी वजह से, सरकारें उनके साथ बहुत दयालु नहीं थीं। मुझे लगता है उनके धर्म की वजह से ऐसा था। ये उनके लिए भी दिल तोड़ने वाला था क्योंकि मैं उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स का इनचार्ज था। मुझे वपास आता देखने के लिए उन्होंने वो सब किया जो वो कर सकते थे…मैं बहुत बुरे वक्त से गुजरा, लेकिन उन्होंने मुझे वापस लाने के लिए अथक प्रयास किए।"
ये भी पढ़ें: Border 2 से जुड़े दिलजीत दोसांझ, बोले- पहली गोली दुश्मन चलाएगा और आखिरी हम
#