विशाल पांडे बोले रोज होती है इन तीन लोगों से बात, पैप्स ने झट पकड़ ली ये गलती, कहा- ये तो चार हैं और...
5 months ago | 38 Views
Bigg Boss OTT 3: रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खत्म होने के बाद भी शो के सभी कंटेस्टेंट खबरों में बने हुए हैं। शो की विनर सना मकबूल बनीं तो फर्स्ट रनर अप का खिताब नेजी ने अपने नाम किया। बिग बॉस ओटीटी का ये सीजन काफी चर्चा में रहा। इसकी वजह अरमान मलिक और विशाल पांडे हैं। दोनों के बीच शो में हुआ विवाद काफी सुर्खियों में रहा। विशाल ने अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर कमेंट किया, जिसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने विशाल को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। इसको लेकर अरमान को काफी ट्रोल किया गया था। इसी बीच अब विशाल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बता रहे हैं कि शो के बाद भी उनकी चार लोगों से डेली बात होती है। आइए जानते हैं कौन है वो?
इन लोगों से रोज बात करते हैं विशाल पांडे
विशाल पांडे हाल ही में स्पॉट हुए। इस दौरान विशाल का कूल लुक और न्यू हेयर स्टाइल फैंस के बीच काफी चर्चा में रह। विशाल को देखकर पैपराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड में लग गए। पैप्स ने विशाल से पूछा कि क्या आपकी बाकी लोगों से बात होती है। इस पर विशाल कहते हैं, 'हां मेरी रोज बात होती है। मेरे तीन दोस्त हैं उनसे रोज बात होती है।' इस पर पैप्स पूछते हैं कि नेजी से, तो विशाल कहते हैं हां नेजी से कल ही बात हुई है। कल उसका बर्थडे हैं। नेजी, सना लवकेश, शिवानी से रोज बात होती है। ये सुनते ही पैप्स ने कहते हैं ये तो चार लोग हैं।
विशाल और लवकेश की दोस्ती है पक्की
'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया भले ही एल्विश यादव के दोस्त बनकर आए थे, लेकिन शो में उनकी और विशाल पांडे की गहरी दोस्ती हुई। कई लोगों ने उनकी दोस्ती पर सवाल भी उठाए, लेकिन उन्होंने अपनी दोस्ती पर इन बातों का असर नहीं पड़ने दिया। जिस वक्त शो से विशाल पांडे बाहर हुए थे लवकेश काफी इमोशनल हुए थे।
ये भी पढ़ें: जब शाहरुख खान ने राजकुमार राव को घर खरीदने को लेकर दी थी सलाह! बोले- 'अपनी औकात से थोड़ा ज्यादा…'
#