विराट कोहली की बहन ने 'अकाय' की वायरल तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- फोटो में...
1 month ago | 5 Views
विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढींगरा ने फाइनली 'अकाय' की वायरल फोटो पर चुप्पी तोड़ दी है। दो दिन से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है। लोग दावा कर रहे थे कि यह फोटो विराट-अनुष्का के बेटे की है। कुछ लोग विराट के बचपन की तस्वीर से बच्चे की शकल भी मिला रहे थे। हालांकि अब अकाय की बुआ ने बताया है कि तस्वीर में दिख रहा बच्चा कौन है।
हमारा अकाय नहीं है
विराट की बहन ने लिखा है, सोशल मीडिया पर लोग विराट और अनुष्का के दोस्त की बेटी को अकाय समझ रहे हैं। फोटो में दिख रहा बच्चा हमारा अकाय नहीं है। हालांकि ट्विटर पर विराट और अनुष्का के फैन्स यह सुनकर खुशी मना रहे हैं कि उन्हें अकाय की पहली झलक दिख गई।
फैन्स हो गए खुश
बता दें कि संडे को मैच के दौरान कैमरा अनुष्का पर फोकस हुआ। उनके पीछे एक शख्स बच्चे को लिए दिखाई दिया। लोग यह सोचकर खुश हो गए कि उन्हें अकाय की पहली झलक दिख गई है। ट्विटर पर कई लोग वो तस्वीर शेयर कर चुके हैं और लोग किंग कोहली से उसकी शकल भी मिला रहे हैं।
बच्चों को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं विराट-अनुष्का
विराट के बेटे अकाय का जन्म साल 2024 फरवरी में हुआ था। अनुष्का विराट के साथ वामिका और अकाय की तस्वीर पोस्ट कर चुकी हैं। हालांकि दोनों में बच्चों का चेहरा छिपा था। विराट पपराजी से भी दरख्वास्त कर चुके हैं कि बच्चों की तस्वीरें क्लिक न करें।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विराट कोहली # अनुष्का