
विराट कोहली का टीवी डेब्यू? अनुष्का के पति के हमशक्ल को देख लोग बोले- तभी पाकिस्तानी प्यार करते हैं
19 days ago | 5 Views
विराट कोहली के एक हमशक्ल को देखकर इंटरनेट पर सनसनी मची हुई है। दरअसल एक टर्किश टीवी सीरीज के एक्टर की शक्ल विराट से इतनी मिल रही है कि लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। फोटो रेडिट से वायरल हुई और कई लोग लिख रहे हैं कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि ये विराट कोहली नहीं हैं।
लोग बोले फर्क करना मुश्किल
सोमवार को एक रेडिट यूजर ने पोस्ट शेयर किया। इसका कैप्शन है, अनुष्का शर्मा के पति का टीवी डेब्यू। अब यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। इस पर मजेदार कमेंट्स भी दिख रहे हैं। एक ने लिखा है, ये मजाक नहीं है। पहली बार जब मैंने एरतुरुल (Ertuğrul) में डोगन बे का कैरेक्टर देखा तो लगा कि कोहली इस टर्किश सीरीज में क्या कर रहा है। ज्यादा ही खतरनाक लेवल पर शक्ल मिल रही है। एक और ने लिखा है कि फर्क करना मुश्किल है। एक और ने लिखा है, नेपोटिजम हाथ से निकला जा रहा है। एक कमेंट है, कोहली का एंटी-नैशनल होने की वजह बायकॉट होगा। एक कमेंट है, ये यहां भी पहुंच गया। एक कमेंट है, तभी पाकिस्तान कोहली को प्यार करते हैं।
काफी पॉप्युलर थी टीवी सीरीज
एरतुरुल एक टर्किश फिक्शन हिस्टोरिकल टीवी सीरीज है। यह साल 2014 में शुरू हुई और 2019 तक चली थी। इसके पांच सीजन आए थे और दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर थी। विराट कोहली के हमशक्ल एक्टर का नाम केविट (Cavit Çetin Günîr) है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली को करना होगा ये काम, तभी मिलेगी टेस्ट टीम में जगह!