'विराट कोहली अच्छे एक्टर हैं लेकिन उन्हें फिल्में नहीं करनी चाहिए...', ऐसा क्यों बोले मुकेश छाबड़ा
4 months ago | 27 Views
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। अनुष्का के पति विराट भी कई एड फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हालांकि, विराट के फैन्स ने उन्हें कभी फिल्मों में एक्टिंग करते नहीं देखा है। अब कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में विराट की एक्टिंग को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने विराट को कभी फिल्में ज्वाइन ना करने की सलाह दी है।
विराट कोहली को बताया महान एक्टर
रणवीर अलाहबदिया के पॉडकास्ट में मुकेश छाबड़ा ने कहा कि विराट एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन उन्हें फिल्में कभी ज्वाइन नहीं करनी चाहिए। मुकेश ने कहा, "वो पहले से ही महान एक्टर हैं। वो दिल्ली से हैं। वो एक पंजाबी हैं। उन्होंने वो जीवन देखा है। उन्होंने अपनी सफलता को बहुत खूबसूरती से हैंडल किया। उन्होंने हर लेवल पर खुद को मेंटेन किया है। वो छोले-भटूरे के फैन हैं, और एक महान व्यक्ति हैं।"
मुकेश ने आगे कहा कि विराट एक अच्छे पति और पिता भी मालूम पड़ते हैं। उन्होंने बताया, " मैं उनसे 5-6 साल पहले एक पार्टी में मिला था, आज वो सबके लिए रोल मॉडल हैं।" मुकेश ने कहा कि विराट ने क्रिकेटरों की पीढ़ी को प्रेरित किया है।
विराट को फिल्मों से दूर रहने की क्यों दी सलाह?
मुकेश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "वह बहुत मज़ाकिया भी हैं। वह डांस करेंगे, मिमिक करेंगे, उनकी कॉमिक टाइमिंग बहुत बढ़िया है। वह देश को गौरवान्वित करने में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें वहीं रहना चाहिए जहां वह हैं और फिल्मों में शामिल नहीं होना चाहिए।" मुकेश ने कहा कि उन्हें अपने क्रिकेट करियर से संन्यास लेने के बाद भी फिल्मों से नहीं जुड़ना चाहिए. वह एक स्मार्ट व्यक्ति है, चालाक नहीं। बता दें, अजय जडेजा, हरभजन सिंह और श्रीसंथ जैसे कुछ क्रिकेटर्स कुछ फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: बोस परिवार में आएगा नया तूफान, झनक हुई प्रेग्नेंट, खबर सुनते ही उड़े अनिरुद्ध के होश
#