
Viral Video: युजवेंद्र चहल में मांगी बाबा निराला से मदद, वीडियो पर आया शिखर धवन का रिएक्शन
18 days ago | 5 Views
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और इंफ्लूएंसर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। इन अफवाहों के बीच, चहल का नया पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में युजवेंद्र चहल, बाबा निराला से मदद मांगते नजर आ रहे हैं। बता दें, पिछले हफ्ते एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज ‘आश्रम’ के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था और इस सीरीज में बॉबी देओल ने बाबा निराला का रोल प्ले किया था।
बाबा निराला ने की चहल की मदद
वीडियो की शुरुआत में युजवेंद्र चहल, बाबा निराला के दरबार पहुंचते हैं, ताकि उनका ओपनिंग बैट्समैन बनने का सपना पूरा हो सके। युजवेंद्र चहल कहते हैं, “मुझे ओपनर बना दो प्लीज।” बाबा कहते हैं, ‘तथास्तु।’ इसके तुरंत बाद युजवेंद्र चहल पानी की बोतलें, टिफिन और जाम हुए दरवाजे खोलते दिखाई देते हैं।
परेशन हुए चहल
युजवेंद्र चहल परेशान हो जाते हैं और कहते हैं, “अच्छा ओपनर बना दिया बाबा।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा निराला कहते हैं, “बाबा के आश्रम से कोई भी खाली हाथ नहीं जाता।”
शिखर धवन का रिएक्शन
युजवेंद्र चहल और बॉबी देओल का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो के साथ-साथ क्रिकेटर शिखर धवन का रिएक्शन भी वायरल हो रहा है। शिखर धवन ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हा हा हा! मजा आ गया।’ वहीं युजवेंद्र चहल के फैंस उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।