Viral Photo: जया बच्चन के लिए छाता पकड़े नजर आए अमिताभ बच्चन, फोटो देख लोग बोले- बीवी के आगे…

Viral Photo: जया बच्चन के लिए छाता पकड़े नजर आए अमिताभ बच्चन, फोटो देख लोग बोले- बीवी के आगे…

5 months ago | 36 Views

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इस प्यारी-सी तस्वीर में उनके साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन नजर आ रही हैं। बिग बी इस तस्वीर में सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहने दिखाई दे रहे हैं। वहीं जया नीले रंग के सलमान सूट में खूबसूरत दिख रही हैं। इस तस्वीर की खास बात ये है कि बिग बी बारिश जैसे रोमांटिक मौसम में अपनी पत्नी जया के लिए छाता पकड़े नजर आ रहे हैं।

बिग बी ने कैप्शन में लिखा…

बिग बी ने X पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘T 5074 (X पर किए गए पोस्ट की संख्या)…बारिश हर दिन होती है…यहां तक कि सेट पर भी।’ बता दें, लोगों को बिग बी और जया की यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है। एक यूजर ने बिग बी के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ग्रीन फ्लैग।’ दूसरे ने लिखा, ‘कितना काम करोगे अमित जी?’ तीसरे ने लिखा, ‘अमित जी हमेशा अपनी पत्नी के साथ खड़े रहते हैं।’

लोगों ने अमिताभ से पूछे कुछ सवाल

वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अमिताभ से सवाल कर रहे हैं। एक ने पूछा, ‘अमित जी, आपकी पत्नी हमेशा गुस्से में क्यो रहती है?’ दूसरे ने लिखा, ‘जया जी का मूड ऑफ लग रहा है।’ तीसरे ने लिखा, ‘पत्नी के आगे पति पति ही होता है। उन्हें फर्क नहीं पड़तो कि वो लोगों के लिए द अमिताभ बच्चन है।’

जया के बेस्ट फ्रेंड हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को अब 51 साल हो चुके हैं। दोनों ने जून 1973 में शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं - अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा। इस साल अप्रैल में जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या 2' के एक एपिसोड में अमिताभ के बारे में बात की थी और बताया था कि वह उनसे कुछ भी नहीं छिपाती हैं। दिग्गज अभिनेत्री ने कहा था, "मेरे सबसे करीबी दोस्त मेरे साथ ही रहते हैं। यह सच है, मेरे पति मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। मैं उनसे कुछ भी नहीं छिपाती हूं।"

ये भी पढ़ें: सीरियस दिखने वाले आर्यन खान क्या वाकई हैं नकचढ़े? राघव जुयाल बोले- जो संस्कार शाहरुख सर में हैं…

#     

trending

View More