विनेश फोगाट ने बताया कैसी थी 'हानिकारक बापू' की ट्रेनिंग, कहा- फिल्म में तो कुछ भी नहीं दिखाया
4 months ago | 54 Views
Vinesh Phogat Childhood Training: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के साथ जो कुछ हुआ वो किसी फिल्म की कहानी जैसा लगता है। विनेश फोगाट को बाहर किए जाने पर पूरे देश में आक्रोश का माहौल दिखाई पड़ा। विनेश फोगाट के ताऊजी महावीर फोगाट भी इस मामले पर लगातार नजर रखे हुए थे। मालूम हो कि महावीर फोगाट और उनकी बेटियों पर आमिर खान 'दंगल' नाम की फिल्म कर चुके हैं, जो कि सुपरहिट रही थी। विनेश ने भी उस ट्रेनिंग को करीब से देखा है और उस वक्त को जिया है। एक इंटरव्यू में विनेश ने बताया था कि उनके ताऊजी असल में उससे कहीं ज्यादा सख्त हैं, जैसा फिल्म में नजर आता है।
कहा लोगों की बातें सुनकर आता था बहुत गुस्सा
विनेश फोगाट से जब पूछा गया कि क्या फिल्म में जो दिखाया गया है वो सही है, क्या वाकई जब आप लोग ट्रेनिंग करते थे तो लोग इस बारे में कमेंट किया करते थे। इस सवाल के जवाब में विनेश फोगाट ने कहा, "मैं तो काफी छोटी थी, समझ नहीं आता था कि कौन क्या बोल रहा है। लेकिन गीता और बबीता को बिलकुल बोलते थे। लेकिन जब मैं बड़ी हुई तो मम्मी जरूर बताती थीं कि आज तेरी ताई ऐसा बोल रही थीं कि तूने यह क्या पहना है। तब मुझे बहुत गुस्सा आता था और मैं उनसे कहती थी कि कौन सी ताई जी थीं, मेरे सामने लेकर आओ।"
कटोरा कटिंग बाल करवा दिया करते थे ताऊजी
विनेश फोगाट ने NDTV के साथ इसी इंटरव्यू में बताया कि उन्हें समझाया था कि बाहर जाओ तो किसी से कुछ कहना मत वरना लोग बातें बनाएंगे। विनेश ने बताया कि उनके बाल बहुत छोटे करवा दिए जाते थे। भारतीय पहलवान ने कहा, "काफी छोटे बाल थे, कटोरा कटिंग करवा देते थे हमारी। ताऊ जी का इस बारे में यह कहना था कि बाल बड़े हो गए तो आप पहलवानी नहीं कर पाओगे, क्योंकि आप फैशन में घुस जाओगे। लोग आपको कैसे देखते हैं आप अपने लुक्स पर ध्यान देने लग जाओगे।"
फिल्म देखकर लगा इसमें तो कुछ नहीं दिखाया
विनेश ने कहा कि उनका कहना था कि पहलवानी में सिर्फ रेसलिंग, खाना और सोना करना है। विनेश फोगाट ने कहा, "हिटलर से भी बुरा हाल था, तिहाड़ जेल में भी नहीं होता होगा जो हमारा हाल था उन दिनों। ना घर से भाग सकते थे ना रो सकते थे। रोते थे तो भी पिटते थे। घर से भागते थे तो भी पिटते थे। पिटना तो पक्का था। तो जब मैंने फिल्म में देखा तो लगा कि इसमें बिलकुल कुछ भी नहीं दिखाया है, मैंने ताऊजी का इतना सॉफ्ट रूप तो देखा ही नहीं कभी।"
ये भी पढ़ें: गैंग्स ऑफ वासेपुर की स्क्रिप्ट में नहीं था सरदार खान और दुर्गा का ये सीन, बन गया मजेदार मीम
#