विक्रांत मैसी का बयान, बताई यूं अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेनी की वजह, बोले…
21 hours ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद पहली बार इस पर बात की है। उन्होंने कहा कि लोग उनके सोशल मीडिया पोस्ट का गलत मतलब निकाल रहे हैं। वह एक्टिंग से रिटायर नहीं हो रहे हैं बल्कि एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं। इसके साथ ही, विक्रांत ने ये भी बताया कि उन्होंने यूं अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान क्यों किया। पढ़िए क्या बोले विक्रांत।
खराब हो रही है विक्रांत की तबीयत
विक्रांत को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं रिटायर नहीं हो रहा हूं... बस थक चुका हूं। एक लंबे ब्रेक की जरूरत है। घर की याद आ रही है और तबीयत भी खराब है... लोगों ने मेरी पोस्ट का गलत मतलब निकाला है।”
पोस्ट में विक्रांत ने क्या लिखा था?
विक्रांत ने पोस्ट में लिखा था, “हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है। आप लोग मुझे जो प्यार दे रहे हैं उस प्यार के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ते जा रहा हूं, मुझे इस बात का एहसास हो रहा है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी, तो 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।”
विक्रांत की आखिरी दो फिल्में
साल 2025 में विक्रांत की दो फिल्में रिलीज होंगी। इसमें से पहली फिल्म का नाम ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और दूसरी फिल्म का नाम ‘यार जिगरी’ है।
ये भी पढ़ें: हमारे घर की लड़कियां ये सब नहीं करतीं…जब प्रियंका के खिलाफ हुए उनके बड़े पापा, मां ने किया था ये वादा