विक्रांत मैसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया...'

विक्रांत मैसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, पोस्ट शेयर कर लिखा-'मुझे एहसास हुआ कि अब समय आ गया...'

5 months ago | 5 Views

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। विक्रांत की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पिछले महीने रिलीज हुई है। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखाया हो लेकिन इसमें विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। ऐसे में अब विक्रांत के एक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। 1 दिसंबर को, विक्रांत मैसी ने एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की है। विक्रांत के इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस के जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।

अब समय आ गया है...

विक्रांत मैसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिसंबर की सुबह तड़के एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा, 'नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय शानदार रहा है। मैं आप सभी के आपके भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक अभिनेता के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें। फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा के लिए ऋणी रहूंगा।' इसके साथ ही एक्टर ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है।

लोगों के आए जमकर रिएक्शन

विक्रांत मैसी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते फैंस काफी निराश हैं। किसी ने भी उनके इतनी जल्दी एक्टिंग से संन्यास की उम्मीद नहीं की थी। इस पर कमेंट कर कई यूजर ने जहां उनके इस फैसले को सही बताया तो कई उन्हें अब पर्दे पर देख न पाने के गम में उदास हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मेरा एकमात्र पसंदीदा बॉलीवुड छोड़ना है।' एक दूसरा लिखता है, 'पहले से ही काफी दुख है एक और बड़ा दिया आपने।' एक ने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं ये सही न हो।' ऐसे कई और कमेंट्स हैं इस पोस्ट पर जिसमें यूजर्स विक्रांत के इस फैसले पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग बाइक राइड पर निकलीं तृप्ति डिमरी, वीडियो देख लोग बोले- भाभी 2 को बिना...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विक्रांत मैसी     # एकता कपूर    

trending

View More