मुंबई लाया गया विकास सेठी का पार्थिव शरीर, दोस्त ने कही दिल की बात, भाई का रो-रोकर बुरा हाल
3 months ago | 30 Views
टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का हिस्सा रहे एक्टर विकास सेठी का पार्थिव शरीर मुंबई ले आया गया है। एक्टर के परिवार के लिए यह बहुत दुखद घड़ी है। बीती रात विकास की सोते-सोते ही मौत हो गई। विकास के दोस्त कबीर सदानंद ने बताया, "विकास कल जल्दी घर लौटकर आराम करना चाहता था। सुबह उसके भाई विकी को पता चला कि वो जग ही नहीं रहा है और ना ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दे रहा है। विकास के पार्थिव शरीर को मुंबई ले आया गया है। वह अपने एक रिश्तेदार से मिलने शहर से बाहर नासिक गया हुआ था।"
कबीर के दोस्त ने बताई अपने दिल की बात
अपने दोस्त के बारे में बात करते हुए कबीर की आंखें भर आई और उन्होंने बताया कि उन्होंने साथ में पहली फिल्म ‘दीवानापन’ (2001) की थी और तभी से दोनों दोस्त बने हुए थे। कबीर ने कहा, "कुछ साल पहले मैं गोवा शिफ्ट हो गया था और तभी से हम दोनों अलग हो गए। विकास का जाना एक तरह का संदेश है कि हमें दूसरे के साथ आपस में टच में बने रहने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए।"
बुरी तरह टूट चुके हैं विकास के भाई रिकी
जूम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि विकास के भाई रिकी से जब बात करने की कोशिश की गई तो वह अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाए और आंखों में आंसू लिए सिर्फ इतना ही कहा, "हम अभी पूरी तरह से शॉक में हैं और अभी मैं कुछ बात नहीं कर सकता।" विकास सेठी अपने पीछे अपनी पत्नी जाह्नवी और दो जुड़वा बच्चों को छोड़ गए हैं। जाह्नवी विकास की दूसरी पत्नी हैं, पहली पत्नी से उनका रिश्ता कई साल पहले ही खत्म हो गया था।
ऐसा रहा विकास सेठी के करियर का ग्राफ
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकास की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। एक्टर ने 48 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली। विकास ने फिल्मों के अलावा कुछ सुपरहिट शोज में काम किया था जिनके नाम आज भी फैंस को याद हैं। वो 'कहीं तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शोज का हिस्सा रहे थे। विकास की फिल्मों की बात करें तो वह करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: आ गया दीपिका पादुकोण की बेटी का राशिफल, इन मामलों में अपनी मां पर गई है नन्ही परी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !