विकास सेठी को नहीं मिल रहा था काम, पत्नी का खुलासा- मौत से आठ दिन पहले...
2 months ago | 5 Views
टीवी और बॉलीवुड में काम कर चुके एक्टर विकास सेठी ने 8 सितंबर, 2024 को अपनी आखिरी सांस ली। एक्टर का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था। एक्टर के अचानक चले जाने से उनके परिवार वाले और दोस्त हैरान थे। अब एक्टर की पत्नी जाह्नवी ने घटना के लगभग एक महीने बाद अपने पति की मौत को लेकर बात की है। एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि वो लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि मौत से ठीक 8 दिन पहले विकास सेठी ने एक फिल्म भी साइन की थी।
मौत से 8 दिन पहले साइन की फिल्म
द टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में जाह्नवी ने अपनी पति की मौत के बारे में बात की। जाह्नवी ने बताया, "हम पिछले साल से इमोशनल और आर्थिक परेशानियों से गुजर रहे थे, और जब चीजें ठीक होती दिखीं तो वो हमसे दूर हो गए। अपनी मौत से 8 दिन पहले ही उन्होंने दीपक तिजोरी के साथ फिल्म ऊप्स 2 साइन की थी।"
विकास को नहीं मिल रहा था काम
इसी इंटरव्यू में जाह्नवी ने बताया कि विकास सेठी को कोई काम नहीं मिल रहा था इस वजह से उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। जाह्नवी ने कहा कि जब भी वो किसी कास्टिंग डायरेक्टर या प्रोड्यूसर के पास काम मांगने जाते थे तो वो लोग उन्हें उनकी शराब की लत की बात याद दिलाते थे। जाह्नवी ने बताया कि विकास ने अपनी इस आदत पर काबू पा लिया था, लेकिन वो लोग उन्हें उनके परेशान करने वाले पास्ट के बारे में याद दिलाते थे।
जाह्नवी ने कहा, "विकास को काम नहीं मिल रहा था, और लोग अक्सर उन्हें यह याद दिलाते थे कि कैसे उनका करियर बदल गया है। लोग अक्सर, पास्ट में उनकी बुरी आदतों जैसे शराब की लत की याद उन्हें दिलाते थे। वो बहुत साल पहले शराबी थे, लेकिन उन्होंने अपनी उस लत पर काबू पा लिया था। अगर आप किसी व्यक्ति को उसके सबसे खराब टाइम के बारे में याद दिलाते रहोगे तो उसकी मेंटल हेल्थ पर इसका असर पड़ता है। विकास एक संवेदनशील और इंट्रोवर्ट व्यक्ति थे। लोगों के चुभने वाले कमेंट्स ने उन्हें तोड़ दिया था।
विकास सेठी ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाया था। इसके अलावा, वो क्योंकि सास भी कभी बहु थी, कसौटी जिंदगी की, गीत हुई सबसे पराई और हमारी बेटियों का विवाह जैसे कई टीवी सीरियलों में भी नजर आए थे।