एनिमल पर विकास दिव्यकीर्ति ने फिर जताई नाराजगी, बोले- रणबीर कपूर के पिता तो…

एनिमल पर विकास दिव्यकीर्ति ने फिर जताई नाराजगी, बोले- रणबीर कपूर के पिता तो…

5 months ago | 28 Views

विकास दिव्य कीर्ति युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनके वीडियोज लोगों को काफी प्रेरित करते हैं। हाल ही में वह फिल्म 12वीं फेल में एक्टिंग कर चुके हैं। विकास ने दुख जताया है कि रणबीर कपूर ने एनिमल जैसी फिल्म की। विकास पहले भी संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म के कॉन्टेंट की बुराई कर चुके हैं। अब उन्होने एक मीडिया इंटरैक्शन के दौरान कहा कि रणबीर के माता-पिता अच्छे एक्टर थे लेकिन वह उनसे आगे निकल चुके हैं।

पता नहीं क्यों एनिमल बनाई

विकास दिव्य कीर्ति एएनआई से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रणबीर की एक्टिंग स्किल्स और बुद्धिमानी की तारीफ की। साथ ही यह भी कहा कि समझ में नहीं आया कि उन्होंने एनिमल मूवी क्यों की। विकास बोले, हालांकि उन्होंने एनिमल फिल्म बनाई, मुझे नहीं पता क्यों। मुझे उस फिल्म पर थोड़ा सा दुख है लेकिन उनके पिता अच्छे एक्टर थे। उनकी मां भी। वह उनसे आगे निकल गए।

रणबीर ने साबित किया टैलेंट

विकास बोले, फिल्म इंडस्ट्री में मैंने कई लोगों से बता की और सभी मानते हैं कि वह हर रोल के साथ न्याय करते हैं। विकास ने यह भी कहा कि भले ही रणबीर को नेपोटिजम का प्रोडक्ट कहा जाए रणबीर ने अपनी मेहनत से अपने टैलेंट को साबित किया है।

पहले भी भड़क चुके हैं विकास

विकास दिव्यकीर्ति नीलेश मिश्रा के शो पर भी एनिमल फिल्म की बुराई कर चुके हैं। उन्होंने रणबीर और तृप्ति डिमरी के 'शू लिंकिंग' वाले सीन पर आपत्ति जताई थी। कहा था कि कुछ लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैं। विकास ने कहा था कि ऐसी वल्गर फिल्म बनाना बहुत दुखद है।

ये भी पढ़ें: box office clash: 15 अगस्त के दिन एक या दो नहीं, रिलीज हो रही हैं 4 बड़ी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश

#     

trending

View More