विजयता पंडित ने बताया, क्यों टूटा कुमार गौरव से रिश्ता, बोलीं- राजेंद्र कुमार ने तबाह किया करियर

विजयता पंडित ने बताया, क्यों टूटा कुमार गौरव से रिश्ता, बोलीं- राजेंद्र कुमार ने तबाह किया करियर

3 months ago | 39 Views

जतिन-ललित और सुलक्षणा पंडित की बहन विजयता पंडित आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं। एक रीसेंट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई उतार-चढ़ावों पर बात की। उन्होंने जाने-माने एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव के साथ फिल्म लव स्टोरी से डेब्यू किया था। फिल्म बहुत चली लेकिन कुमार गौरव के साथ उनकी जोड़ी न रील और न रियल में बन सकी। विजयता ने बताया कि इसकी वजह राजेंद्र कुमार थे।

एक हिट के बाद नहीं चलीं फिल्में

विजयता पंडित दिवंगत म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव की पत्नी हैं। उन्होंने अपनी जिंदगी की कई ट्रैजिडीज के बारे में लेहरें रेट्रो से बात की। विजयता ने बताया कि कैसे उनके हाथ से एक के बाद एक फिल्में चली गईं और ये सब राजेंद्र कुमार के कहने पर हुआ। उन्होंने बताया कि लव स्टोरी की शूटिंग के दौरान कुमार गौरव को उनसे प्यार हो गया था। जब उनके पिता राजेंद्र कुमार को पता चला तो दोनों को दूर करने की हर कोशिश की। दोनों की फिल्म हिट हुई तो लोग कुमार गौरव के साथ विजयता को साइन करने लगे। राजेंद्र कुमार ने उन्हें सारी फिल्मों से निकलवा दिया। इसके बाद विजयता को कुछ फिल्में मिलीं लेकिन चलीं नहीं। वहीं कुमार गौरव के करियर को उठाने के लिए राजेंद्र कुमार ने पूरी ताकत लगा दी पर उनकी मूवीज नहीं चलीं।

विजयता की वजह से नहीं टूटी रीमा की सगाई

विजयता ने बताया कि राजेंद्र कुमार नहीं चाहते थे कि विजयता और कुमार गौरव की शादी हो। वह उनसे बोलते थे कि वह राज कुमार हैं और उनकी शादी किसी राज कुमारी से करवाएंगे। राजेंद्र कुमार ने जबरदस्ती उनकी सगाई राज कपूर की बेटी रीमा से करवा दी। कुमार गौरव सगाई के बाद भी विजयता के घर आते रहे और उनकी मां को वचन दिया कि वह उनकी बेटी से शादी करेंगे। हालांकि कुछ समय बाद कुमार गौरव ने रीमा से सगाई तोड़कर नम्रता दत्त से शादी कर लीं। विजयता ने बताया कि कई लोगों को लगता है कि रीमा की सगाई टूटने की वजह वह थीं जबकि ऐसा नहीं था।

ये भी पढ़ें: कौन है ये एक्ट्रेस? 2020 में हुई थी गिरफ्तार, AAP की टिकट पर लड़ा था चुनाव और अब बिग बॉस 18 में करेगी धमाल?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More