'सन ऑफ सरदार 2' से निकाले गए विजय राज, स्पॉट बॉय पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, एक्टर बोले- ...क्योंकि अजय देवगन

'सन ऑफ सरदार 2' से निकाले गए विजय राज, स्पॉट बॉय पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, एक्टर बोले- ...क्योंकि अजय देवगन

4 months ago | 30 Views

बॉलीवुड एक्टर विजय राज को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। उन्हें अजय देवगन की फिल्न सन ऑफ सरदार 2 से निकाल दिया गया है। विजय राज पर आरोप है कि फिल्म के सेट पर उनके व्यवहार अच्छा नहीं था जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से हाथ धोना पड़ा है। हालांकि, एक्टर ने आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि उन्हें फिल्म से इसलिए निकाला गया क्योंकि उन्होंने सेट पर अजय देवगन को ग्रीट नहीं किया। यही वजह है कि उन्हें फिल्म से निकालने का फैसला लिया गया है।

विजय राज पर लगे गंभीर आरोप

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, को प्रोड्यूसर मंगल पाठक ने बताया कि विजय राज के व्यवहार की वजह से उन्हें फिल्म से निकाला गया। उन्होंने कहा, "हां, ये सच है कि विजय राज को उनके व्यवहार की वजह से निकाला गया है। वो बड़े कमरों की मांग कर रहे थे, बड़ी वैनिटी वैन की भी मांग कर रहे थे और साथ ही स्पॉटबॉय की वजह से हमसे ज्यादा पैसे ले रहे थे। उनके स्पॉट बॉय को हर रात के 20,000 रुपय दिए जा रहे थे, जो कि कुछ बड़े एक्टर्स की फीस से भी ज्यादा है। यूके एक महंगी जगह और यहां सबको स्टैंडर्ड कमरे दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने प्रीमियर कमरे की मांग की थी।"

विजय राज के स्पॉट बॉय पर यौन उत्पीड़न का आरोप

इतना ही नहीं, मंगल पाठक ने कहा कि उनके स्पॉट बॉय पर नशे की हालत में होटल स्टाफ के एक कर्मचारी का यौन उत्पीड़न करने का भी आरोप है। मंगल पाठक ने कहा कि विजय राज की डिमांड्स लगातार बढ़ रही थीं। पाठक ने कहा कि जब विजय राज से इन परेशानियों के बारे में बात की गई तो वो बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहे थे। साथ ही, वो तीन लोगों के स्टाफ के लिए दो कारों की मांग कर रहे थे।

आरोपों पर क्या बोले विजय राज

वहीं, स्पॉट बॉय द्वारा होटल के स्टाफ के एक सदस्य के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विजय राज ने खुद को इस घटना से अलग रखा। उन्होंने कहा, "ये दो अलग-अलग कहानियां हैं, और दोनों में करीब 10 घंटे का अंतर है। मुझे फिल्म से 04 अगस्त को दोपहर दो बजे निकाला गया, और दूसरी घटना रात के 11 बजे की है। इन दोनों को मिलाने की कोशिश ना करें। मेरा उससे कुछ लेनादेना नहीं है, लेकिन मैं इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा नहीं देता हूं। मैं अब उस स्पॉट बॉय के साथ काम नहीं कर रहा हूं।"

मंगल पाठक ने विजय राज के आरोपों पर बात करते हुए कहा कि उन्हें उनके व्यवहार की वजह से निकाला गया है। इस फैसले से अजय देवगन का कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि अजय देवगन सेट पर सबके साथ बहुत इज्जत से रहते हैं 

ये भी पढ़ें: डायरेक्टर को कॉफी शॉप पर बैठे दिखे थे सुशांत, आयुष्मान खुराना ने भी दिया था 'काई पो चे' के लिए ऑडिशन


#     

trending

View More