Son of Sardaar 2 से निकाले जाने पर भड़के विजय राज, बताया सेट पर क्या हुआ, कहा- वो मुझे डराने…

Son of Sardaar 2 से निकाले जाने पर भड़के विजय राज, बताया सेट पर क्या हुआ, कहा- वो मुझे डराने…

4 months ago | 35 Views

सन ऑफ सरदार 2 का चल रहा है। अगस्त के शुरुआत में सन ऑफ सरदार 2 की टीम शूटिंग के लिए लंदन पहुंची थी। वहीं, बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाने वाले एक्टर को लेकर एक खबर आई। खबर थी कि विजय राज को फिल्म से निकाल दिया गया। मेकर्स की ओर से कहा गया कि विजय राज सेट पर नखरे दिखा रहे थे जिसके बाद उन्हें फिल्म से निकालने का फैसला लिया गया। अब एक्टर विजय राज ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म के प्रोड्यूसर्स पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। 

विजय राज ने प्रोड्यूसर्स पर लगाए आरोप

ईटाइम्स के साथ खास बातचीत में विजय राज ने बताया कि उन्हें चार अगस्त को फिल्म से निकाला गया था, लेकिन अब मामले को अब बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मैनें उन्हें वो एडवांस पैसे वापस करने से मना कर दिया जो मुझे मिले थे, और अब वो मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं। विजय राज ने कहा, "मैनें कुमार मंगत से कहा कि इस बारे में हम तब चर्चा करेंगे जब वो शूट करके लंदन से वापस आ जाएंगे। मैनें उनसे ये भी कहा कि आपने मेरा समय बर्बाद किया है, बेइज्जत किया है और इंडस्ट्री में मेरी छवि खराब की है।"

एक्टर ने इसलिए वापस नहीं किए पैसे

एक्टर ने आगे कहा, उन्होंने मुझे फिल्म से निकाला, और नियम ये है कि अगर आर्टिस्ट को निकाला जाता है, तो वो पैसे वापस करने के लिए बाध्य नहीं होते हैं। अगर मैनें फिल्म छोड़ी होती, तो मैं एडवांस वापस कर देता।"

विजय राज ने इस खबर की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि गुरुवार को कुमार मंगत का कॉल आया और मैनें जब एडवांस वापस करने से मना कर दिया, वो मुझे डराने लगे, मेरी लाइफ से खिलवाड़ कर रहे हैं। मैनें किया क्या है-उनकी ईगो हर्ट की? लेकिन ये उनको किसी की लाइफ से खिलवाड़ करने का हक नहीं देता।"

बड़े कमरे की मांग पर क्या बोले विजय राज

इसके बाद विजय राज ने बताया कि उन्हें फिल्म से क्यों निकाला गया। उन्होंने कहा कि शूट के लिए मैं तीन अगस्त को लंदन पहुंचा और मेरे बहुत ही छोटे से कमरे में चेकइन किया। मैनें एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर आशीष से कहा कि देखो अगर मुझे थोड़ा बड़ा स्पेस मिल सकता है क्योंकि मुझे रोज सुबह योगा करना होता है। अगर बड़ा रूम मिल जाएगा तो अच्छा होगा। 

विजय राज ने आगे बताया कि आशीष ने उनसे कहा कि उन्हें बड़ा कमरा मिल जाएगा और उन्हें सेट पर आने के लिए बोला। उन्होंने कहा कि मैं एक आर्टिस्ट हूं और मुझे मेंटल शांति चाहिए इसलिए मैनें वो अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर के तौर पर आपकी ये जिम्मेदारी है आप मेरी और सेट पर मेरे स्टाफ का ध्यान रखें। 

विजय राज ने बताया शूट का किस्सा

इसके बाद विजय ने शूट के दिन का किस्सा बताया। उन्होंने कहा, "मैं लोकेशन पर पहुंचा और अपनी वैन में चला गया क्योंकि मेरे शूट में अभी वक्त था। आशीष मेरी वैन में आया, यहां तक कि रवि किशन उसके साथ आए और उनके साथ कुमार मंगत आए मुझसे मिलने। 20 मिनट बाद, वो वापस आए और मुझसे कहा कि आपकी बड़ी दिक्कत है आप चले जाइए। मैनें कहा मैं चला जाउंगा, लेकिन उसेक बाद वो मुझे कहने लगे कि आपके स्पॉट बॉय की फीस भी अजय देवन के स्पॉट बॉय से ज्यादा है।"

उन्होंने कहा कि मैनें उनसे पूछा कि अब आप मुझसे ये सब क्यों कह रहे हैं जब ये पहले से ही तय था, जब मैनें फिल्म की शूटिंग के लिए हां कहा था। और शूट इंडिया में नहीं लंदन में था, कोई लंदन में लैंड करने के बाद फीस तय नहीं करेगा। 

विजय ने उस बारे में भी बात की जहां ये कहा गया कि उन्होंने अजय देवगन को नजरअंदाज किया। विजय ने बताया हमने नजरें नहीं मिलाई थीं। मैं लोकेशन पर रवि किशन और कैमरामैन असीम बजाज और फिल्म के डायरेक्टर के साथ बातें कर रहा था। अजय देवगन मुझसे 25 मीटर की दूरी पर थे और किसी से बात कर रहे थे, और बाद में वापस सेट पर आए। उन्होंने कहा कि मैं सेट पर वापस नहीं गया क्योंकि मेरा शूट किसी और लोकेशन पर हो रहा था और अगला मैनें देखा कि कुमार मंगत मेरे पास आए और मुझे सेट छोड़ने के लिए कहा। 

ये भी पढ़ें: उसने मेरे सामने आपना प्राइवेट पार्ट...,कोलकाता रेप कांड के बीच इस एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा, कहा सालों तक मैं...

#     

trending

View More