सीढ़ियों से गिरे विजय देवरकोंडा, टीम पहुंची एक्टर को संभालने; फैंस हुए परेशान

सीढ़ियों से गिरे विजय देवरकोंडा, टीम पहुंची एक्टर को संभालने; फैंस हुए परेशान

1 month ago | 5 Views

विजय देवरकोंडा शुक्रवार को अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो साहिबा के प्रमोशन के लिए मुंबई के कॉलेज फेस्ट पहुंचे। इस दौरान वे सीढ़ियों से फिसल गए, जिसकी वजह से हल्की से चोट लग गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विजय सीढ़ियों पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं।

गिरने का वीडियो वायरल

विजय मुंबई के मिठीबाई कॉलेज पहुंचे थे। अपकमिंग सॉन्ग में विजय के साथ राधिका मदान भी हैं। जब वह कॉलेज से वापस निकल रहे थे, इसी दौरान सीढ़ियों से फिसल गए। वायरल वीडियो में उनकी टीम वहां मौजूद पैपराजी को फोटो क्लिक करने के लिए मना करती हुई भी दिखाई दे रही। हालांकि, इसके बाद भी पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो भी वायरल हो गया। विजय के फैंस काफी टेंशन में नजर आए कि एक्टर को ज्यादा चोट तो नहीं लगी। राहतभरी बात है कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई है।

कंधे पर लगी थी चोट

कुछ समय पहले ही विजय को फिल्म की शूटिंग के दौरान ही कंधे पर चोट लग गई थी। एक्टर वीडी 12 की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक एक्शन सीन को शूट करने के समय वे घायल हो गए। एक्टर ने इसके बाद शूटिंग से ब्रेक लिया हुआ है और फिजियोथैरेपी समेत अन्य जांचें भी करवाईं।

जिस गाने साहिबा के प्रमोशन के लिए एक्टर मुंबई के कॉलेज पहुंचे थे, उसे जसलीन रॉयल ने गाया है। पहली बार विजय राधिका के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। उन्होंने इस बारे में बताया कि साहिबा गाने पर काम करने में काफी अच्छा लगा। जसलीन का म्यूजिक के लिए पैशन और विजन काफी इंस्पायर करने वाला है। मुझे भरोसा है कि यह गाना कई लोगों के दिलों को छुएगा।

ये भी पढ़ें: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं आशका, इंडस्ट्री छोड़ अब अपने ब्यूटी ब्रांड से कर रही हैं करोड़ों की कमाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# विजयदेवरकोंडा    

trending

View More