घर में मंजुलिका ही होती हैं विद्या बालन, कहा- पति सिद्धार्थ के पास नहीं था कोई चारा, मैंने कर ली शादी
1 month ago | 5 Views
कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 3 हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब फिल्म की पूरी टीम कार्तिक, विद्या के साथ तृप्ति डिमी, राजपाल यादव और डायरेक्टर अनीज बजमी, कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखे। इस दौरान सभी ने कपिल के साथ काफी मस्ती की। विद्या से कपिल ने पूछा कि क्या कभी उन्होंने अपने पति के सामने अंदर की मंजुलिका दिखाई है तो जानें एक्ट्रेस ने क्या कहा।
विद्या ने कहा पति के पास नहीं था चारा
कपिल पूछते हैं कि क्या अपनी बात मनवाने के लिए वह कभी पति सिद्धार्थ रॉय कपूर को अपने अंदर की मंजुलिका दिखाती हैं तो विद्या ने कहा, ‘मुझे कभी मंजुलिका बनने की जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि मैं मंजुलिका ही हूं। उन्होंने यह जानते हुए ही मुझसे शादी की। दरअसल, उनके पास कोई चारा नहीं था, मैंने शादी कर ली।’
विद्या की ख्वाहिश
इसके बाद कपिल, विद्या से उनकी दिल की ख्वाहिश के बारे में पूछते हैं तो वह कहती हैं कि हम जल्द से जल्द भूल भुलैया 4 अनाउंस करें। अनीस भाई को मैं पटाने की कोशिश कर रही हूं।
अनीज वहीं अपनी ख्वाहिश बताते हैं, मैंने कई फिल्में लिखी हैं। हर बार मैं जब फिल्म के बारे में लिखता हूं तो यही विश करता हूं कि अच्छा सेकेंड काफ लिखकर दो।
भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने भारत में अब तक 124 करोड़ तक की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 187.75 करोड़ की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़ें: नाराज सास ने 4 दिन नहीं खाया खाना, फिर भी नहीं छोड़ा गाना; भाई की शादी में शारदा सिन्हा ने गाया था पहला गीत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भूलभुलैया3 # कार्तिकआर्यन # विद्याबालन