पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ किराए के घर पर रह रही हैं विद्या बालन, बताई इसकी वजह
2 months ago | 5 Views
विद्या बालन को इंडस्ट्री में काफी साल हो गए हैं। वहीं सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ उनकी शादी को भी कई साल हो गए हैं, लेकिन अब तक वह किराए के घर में रहती हैं। अब विद्या ने बताया कि वह अपना ड्रीम घर लेना चाहती हैं। विद्या ने बताया कि आखिर क्यों अपने खुद के रिजर्वेशन्स के बाद भी वह किराए के घर में रहती हैं। विद्या का कहना है कि परफेक्ट घर देखना सब किस्मत पर होता है।
पहले मां के साथ ढूंढा घर
विद्या ने कहा कि घर वही लेना है जिसमें आप चलो और आपको लगे कि यह आपका है। घर ढूंढने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में विद्या ने बताया जब 15 साल पहले मां के साथ घर ढूंढ रही थीं वह ऐसी जगह पर घर चाहती थीं जो बांद्रा या जुहू के पास हो।
विद्या ने आगे कहा कि सर्च के दौरान उन्हें एक परफेक्ट घर मिला था, लेकिन वो बजट से बाहर था। हालांकि उनकी मां ने ईएमआई मैनेज करने को कहा था। वहीं सिद्धार्थ से शादी के बाद भी विद्या ने उनके साथ घर ढूंढना शुरू किया था। दोनों ने 25 घर देखे, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया। आखिर में एक ऐसा घर दोनों को पसंद आया, लेकिन वो किराये का था - कुछ ऐसा जिसमें विद्या कम्फर्टेबल नहीं थीं। मैं हमेशा कहती थी कि मुझे रेंट के घर पर नहीं रहना है।
पति के साथ क्यों रहती हैं रेंट में
अब अपना परफेक्ट घर देखने के स्ट्रगल के बाद गोनों फिर उसी प्रॉपर्टी पर गए रेंट पर लेने के लिए। इसके पीछे की वजह बताते हुए विद्या ने कहा कि ऐसा स्पेस कम मिलता है जिसमें गार्डन हो और उसमें सी व्यू भी है। उन्होंने मजाक में कहा कि यह अरेंजमेंट उनके लिए खास है क्योंकि उनका मकान मालिक सौदे से 'मोटा चेक कमा कर खुश है।
प्रोफेशनल लाइफ
विद्या की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट दो और दो प्यार में नजर आई थीं। यह एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर फिल्म बनी थी। अब वह भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं। एक बार फिर वह मंजुलिका बनकर वापस आ रही हैं और फैंस इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और डिमरी भी हैं।
ये भी पढ़ें: जब कैंसर पीड़ित महिमा चौधरी का सहारा बने थे अनुपम खेर, 2 साल बाद कहा- आप काफी बदल गई हैंHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !