द डर्टी पिक्चर 2 के नाम पर चहक उठीं विद्या बालन, सुनिए सीक्वल में काम करने को लेकर क्या कहा
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के करियर में फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' गेम चेंजर साबित हुई थी। सिल्क स्मिता की जिंदगी पर बनी इस बायोग्राफिकल ड्रामा में वह रेशमा का किरदार निभाती नजर आई थी और पहली बार दर्शकों ने बड़े पर्दे पर उन्हें बोल्ड अवतार में देखा। मिलन लूथरिया ने जब उन्हें यह फिल्म ऑफर की तो विद्या बालन ने इसमें अपना बेस्ट दिया। विद्या इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने एक यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में बताया कि वह 'द डर्टी पिक्चर' का पार्ट-2 करने के लिए किस कदर उत्साहित हैं।
विद्या बालन को लोगों ने दी थी वॉर्निंग
विद्या बालन ने गैलेटा इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि वह हमेशा से द डर्टी पिक्चर करना चाहती थीं। उनके इर्द-गिर्द मौजूद लोगों की राय से इतर, जो कि उन्हें इस तरह के किरदार के बारे में चेतावनी दिया करते थे, लेकिन फिर भी वह इस तरह की फिल्म को लेकर पूरी तरह कॉन्फिडेंट थीं। विद्या बालन ने कहा कि वह एक भूखी एक्ट्रेस हैं, और जब निर्देशक मिलन लूथरिया ने आकर उन्हें यह फिल्म ऑफर की तो उन्होंने फौरन ही इस फिल्म के लिए हां कह दिया।
अभी-अभी तो करियर शुरू किया है
भूल भुलैया 3 फेम एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने इस बात पर ध्यान दिया था कि उन्हें इससे पहले इस तरह का रोल कभी ऑफर नहीं हुआ है, और उन्होंने इसे अपने करियर का सबसे शानदार फैसला माना। एक्ट्रेस ने याद करते हुए बताया कि कैसे बहुत से लोगों ने उन्हें उनकी इमेज को लेकर मशवरा दिया था। विद्या ने बताया कि उनसे कहा गया था कि उनकी इमेज बहुत अलग है, और तब उन्होंने पूछा- किस तरह की इमेज? मैंने अभी-अभी तो अपना करियर शुरू किया है।
पार्ट-2 के लिए पूरी तरह तैयार हैं विद्या
विद्या बालन से जब द डर्टी पिक्चर के पार्ट-2 को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने कहा, "मैं जरूर करना चाहूंगी। मैं तैयार हूं। मैं पूरी तरह तैयार हूं, और मुझे लगता है कि हां, यह कमाल का रहेगा। आप समझ रहे हैं ना, काफी वक्त हो गया है कि मैंने कोई जूसी रोल नहीं किया है।" विद्या ने बताया कि वो लोगों की बातों को लेकर ज्यादा नहीं सोचती हैं और हमेशा से स्क्रीन पर हर तरह के किरदार करना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि वह फिल्म में रेशमा का किरदार करने को लेकर जरा भी डरी हुई नहीं थीं। बल्कि वह तो लंबे वक्त से इस तरह के मौके का इंतजार कर रही थीं।
ये भी पढ़ें: अरशद वारसी ने बताई Jolly LLB 2 न करने की वजह, बोले-अक्षय से पहले मुझे ऑफर हुई थी फिल्म, लेकिन…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# विद्याबालन # सिल्कस्मिता # भूलभुलैया3