सिद्धार्थ मल्होत्रा का मॉडल संग कोजी होते वीडियो वायरल, फैंस बोले- भाई आराम से, घर भी जाना है इसके बाद

सिद्धार्थ मल्होत्रा का मॉडल संग कोजी होते वीडियो वायरल, फैंस बोले- भाई आराम से, घर भी जाना है इसके बाद

4 months ago | 37 Views

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शुक्रवार को रैंप वॉक किया जिसके दौरान एक मॉडल उनके साथ काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आई। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी माहौल सेट करते हुए इस मॉडल के साथ कोजी होते दिखे। अब ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हैं और कमेंट सेक्शन में लोग जमकर सिद्धार्थ के मजे ले रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- पक्का आज सिड की खैर नहीं है। कियारा भाभी ये सब देख रही होंगी। वहीं एक यूजर ने लिखा- कितना चिपक रही है यार ये। एक फॉलोअर ने वीडियो देखने के बाद लिखा- सिद्धार्थ भाई आराम से, आपको घर भी जाना है इसके बाद।

कमेंट बॉक्स में जमकर मजे ले रहे लोग

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "माफ कीजिए लेकिन दोनों के बीच में कोई केमिस्ट्री नहीं है और सिद्धार्थ बहुत अनकम्फर्टेबल नजर आ रहा है।" एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- कियारा... बहन मैं तो ये सब ना सहती। एक यूजर ने लिखा- भाभी को बताना पड़ेगा। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- यह कितना अनकम्फर्टेबल मोमेंट है। वो एक शादीशुदा शख्स है और साफ दिख रहा है कि वो ठीक फील नहीं कर रहा। उस मॉडल को थोड़ा स्पेस मेनटेन करना चाहिए। इसी तरह के ढेरों कमेंट लोगों ने किए हैं।

कब और कहां हुई थी दोनों की शादी?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी काफी वक्त तक चली रिलेशनशिप के बाद 7 फरवरी 2023 को शादी के बंधन में बंध गए थे। दोनों की शादी राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में हुई थी। सोशल मीडिया पर इस शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हुए। कपल की केमिस्ट्री ऑन स्क्रीन जितनी खूबसूरत है, उतने ही वो रियल लाइफ में भी कमाल नजर आते हैं। सिद्धार्थ और कियारा की साथ में आई फिल्म शेरशाह सुपरहिट रही थी और इसके बाद से फैंस दोनों के साथ में आने की डिमांड करते रहे हैं।

सिद्धार्थ-कियारा की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म योद्धा थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। वहीं कियारा आडवाणी की बात करें तो साल 2023 में आई उनकी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' सुपरहिट रही थी। उनकी अपकमिंग फिल्मों में गेम चेंजर औऱ वॉर 2 जैसे नाम शुमार हैं। हालांकि दोनों ही फिल्मों का ट्रेलर अभी रिलीज नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: Jhanak Alert: झनक का हौसला बढ़ाने शो में आएंगे कुमार सानू, इस दिन अर्शी संग होगा डांस फेस ऑफ

#     

trending

View More