टॉवेल में वायरल हुआ पायल रोहतगी का वीडियो, भड़के यूजर्स, कहा- कट्टर हिंदू बनते-बनते ये क्या बन गई...

टॉवेल में वायरल हुआ पायल रोहतगी का वीडियो, भड़के यूजर्स, कहा- कट्टर हिंदू बनते-बनते ये क्या बन गई...

2 months ago | 5 Views

एक्ट्रेस और मॉडल पायल रोहतगी हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। पायल कंगना रनौत के शो लॉक अप में भी नजर आ चुकी हैं। इस कंगना के शो में पायल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाली बातें शेयर की थीं। पायल ने पहलवान संग्राम सिंह से शादी की है। दोनों ने 9 जुलाई 2022 को शादी की है। संग्राम और पायल दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच पायल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

पायल का टॉवल में वीडियो वायरल

पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पायल का बोल्ड अवतार देख यूजर्स हैरान हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पायल बाथरूम से बाहर निकलती हैं। इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक सफेद टॉवल से खुद को कवर किया है। बाथरूम के बाहर पहले से ही कैमरा ऑन था, जिसे खुद पायल ने ही सेट करके रखा हुआ था। वो बाहर आते ही अपने बालों पर लगे टॉवल को हटाती हैं और गीले बालों को कैमरे के सामने झटकर पोज देती हैं। यही नहीं, वो अपने टॉवल के साथ डांस भी करती नजर आ रही हैं।

टॉवेल में पायल को देखकर भड़के लोग

पायल रोहतगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही जंगल में लगी आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। ज्यादातर लोग उन्हें भद्दे कमेंट्स कर भलाबुरा सुना रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा, 'अभी भी वक्त है डिलीट कर दो।' वहीं, दूसरा लिखता है, 'कट्टर हिंदू शेरनी बनते-बनते ये क्या बन गई।' एक ने कहा, 'संग्राम सिंह की इज्जत का फालूदा बना रही हो।' एक ने गुस्से में कहा, 'पायल तुमसे तो ये उम्मीद बिल्कुल नहीं थी कि तुम ऐसी हरकतें करोगी।' ऐसे कई और कमेंट इस वीडियो पर हैं।

ये भी पढ़ें: सलमान खान इस एक्टर को बुलाते हैं मरियल और सुखंडी, बोले- वह मुंह पर गाली देते हैं लेकिन...

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# पायलरोहतगी     # कंगनारनौत     # संग्रामसिंह    

trending

View More