Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैफ अली खान से कहा, मैं सोच रहा था कि आज मुझे…

Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सैफ अली खान से कहा, मैं सोच रहा था कि आज मुझे…

6 days ago | 5 Views

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सैफ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि वे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे वह मिले हैं। इस पर पीएम मोदी उन्हें बताया कि वे उनके पिता दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी से मिल चुके हैं और तीसरी पीढ़ी मतलब सैफ और करीना कपूर के बेटे- तैमूर अली खान और जेह अली खान से मिलने की उम्मीद कर रहे थे।

सैफ ने दी पीएम को बधाई

सैफ ने कहा, “आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे मैं मिला हूं। आपने मेरी आंखों में देखकर मुझसे बात की। मुझसे दो बार मिले। मुझे बड़ा अच्छा लगा। आपकी एनर्जी इतनी पॉजिटिव है और आप इतनी मेहनत करते हैं। मैं आपको आपके हर काम के लिए बधाई देना चाहता हूं।"

पीएम की बात सुन हंस पड़े सैफ

पीएम मोदी ने कहा, "मैं आपके पिताजी से मिला हूं और मैं सोच रहा था कि आज मुझे तीसरी पीढ़ी से भी मिलने का मौका मिलेगा। लेकिन आप लाए ही नहीं तीसरी पीढ़ी को।" पीएम मोदी की बात सुनकर सैफ हंसने लगे और तभी करीना और करिश्मा बीच में आईं। करीना बोलीं, “हम लाना चाहते थे, लेकिन…।” इसके बाद करीना ने तैमूर और जेह के लिए पीएम का ऑटोग्राफ लिया।

पीएम से क्यों मिला कपूर खानदान?

बुधवार के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर सिर्फ करीना और सैफ से ही नहीं, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर और कपूर परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। दरअसल, राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष में 13 दिसंबर को राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में कपूर परिवार प्रधानमंत्री को उद्घाटन समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देने गया था।

ये भी पढ़ें: BB 18: रजत दलाल के बारे में आई यह भविष्यवाणी, पब्लिक बोली- वो जीतने का दम रखता है

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# रणबीर कपूर     # आलिया भट्ट     # बॉलीवुड    

trending

View More