Video: द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना की कुर्सी पर करेंगे कब्जा
1 month ago | 5 Views
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए प्रोमो में नवजोत सिंह सिद्धू नजर आए। प्रोमो की शुरुआत में वह अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए। पहले तो शो के होस्ट कपिल शर्मा को भी यकीन नहीं हुआ कि वह असली नवजोत सिंह सिद्धू हैं। उन्हें लगा कि सुनील ग्रोवर ने नवजोत सिंह सिद्धू का गेटअप धारण किया हुआ है। लेकिन जब नवजोत सिंह सिद्धू ने बोलना शुरू किया तब कपिल हैरान रह गए। अर्चना पूरन सिंह दौड़ते-दौड़ते कपिल के पास आईं और उनसे अपनी कुर्सी मांगने लगीं।
हरभजन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कहा…
हरभजन सिंह ने कहा, ‘दुनिया कुछ भी कहे, लेकिन किसी के कहने से कोई बुद्धू नहीं बन जाता, कुर्सी पर कोई भी बैठ जाए पर कोई सिद्धू नहीं बन जाता।’ इसके बाद, नवजोत सिंह सिद्धू ने अर्चना की कुर्सी खाली कर दी और बतौर मेहमान सोफे पर आकर बैठ गए। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी नजर आईं। इसके साथ ही हरभजन सिंह और अपनी पत्नी गीता बसरा भी बतौर मेहमान कपिल के शो में पहुंचे।
सुनील ग्रोवर ने उतारी नवजोत सिंह सिद्धू की नकल
शो शुरू हुआ और हंसी के ठहाके लगने लगे। सुनील ग्रोवर, नवजोत सिंह सिद्धू बनकर आए और लोगों को खूब एंटरटेन किया। असली नवजोत सिंह सिद्धू और नकली नवजोत सिंह सिद्धू ने साथ में डांस भी किया। यहां देखिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: हेमा शर्मा ने बेंचे अपने सोने के इयररिंग्स, छलका दर्द, बोलीं- मेरे पति ने मेरा फायदा उठाया
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !