Video: जितेंद्र-शोभा ने मनाई 50वीं सालगिरह, 82 साल की उम्र में लगाए ठुमके, लोग बोले- मजा आ गया

Video: जितेंद्र-शोभा ने मनाई 50वीं सालगिरह, 82 साल की उम्र में लगाए ठुमके, लोग बोले- मजा आ गया

1 day ago | 5 Views

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र कपूर ने धूमधाम से अपनी 50वीं सालगिरह मनाई। उन्होंने अपने नाती-पोते, परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी पत्नी शोभा कपूर से शादी की। सामने आए वीडियो में कपल एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। वहीं फंक्शन में मौजूद सेलेब्स कपल के लिए परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं। यहां देखिए वीडियो।

जीतेंद्र को नाचता देख खुश हुए फैंस

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर जितेंद्र और शोभा की सालगिरह का वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘शोभा जीत गई।’ एकता के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, ‘बड़े दिनों बाद जितेंद्र को ऐसे खुलकर नाचते देखा है। मजा आ गया।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अलौकिक दृश्य।’ तीसरे ने लिखा, ‘ओल्ड इज गोल्ड। जितेंद्र जी को नाचता देख बहुत खुशी हुई।’

जितेंद्र-शोभा का लुक

82 साल के जितेंद्र अपने इस खास दिन पर ब्लैक कलर की बंदगला जैकेट पहने नजर आए। वहीं 75 साल की शोभा गोल्डन कलर की फुल स्लीव्स अनारकली पहने दिखाई दीं। शोभा ने अपने अनारकली को हैवी लुक देने के लिए हीरे- पन्ने की जूलरी कैरी की है।

जितेंद्र-शोभा की लव स्टोरी

शोभा 14 साल की थीं जब जितेंद्र ने पहली बार उन्हें देखा था। दोनों को पहली नजर में ही एक-दूसरे से प्यार हो गया था। हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार नहीं किया। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए। जितेंद्र का नाम हेमा मालिनी से जुड़ने लगा। ऐसे में परिवार का प्रेशर बढ़ने लगा और दोनों एक-दूसरे से शादी करने के लिए राजी हो गए। फिर धर्मेंद्र बीच में आए और दोनों की शादी टूट गई। आखिरकार 31 साल की उम्र में जितेंद्र ने शोभा से शादी की।

ये भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर ने बताई शम्मी कपूर की खासियत, बोलीं- जो शाहरुख खान अब करते हैं वो…

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# धर्मेंद्र     # हेमा मालिनी    

trending

View More