Video: रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही दिलजीत ने रोका कॉन्सर्ट, कहा- आज उनका नाम लेना जरूरी है

Video: रतन टाटा के निधन की खबर मिलते ही दिलजीत ने रोका कॉन्सर्ट, कहा- आज उनका नाम लेना जरूरी है

2 months ago | 5 Views

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी। दरअसल, बुधवार के दिन दिलजीत जर्मनी में परफॉर्म कर रहे थे और तभी उन्हें रतन टाटा के निधन की खबर मिली। ऐसे में उन्होंने रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए अपना कॉन्सर्ट बीच में ही रोक दिया और उनके बारे में चंद लाइनें बोलीं। दिलजीत ने जर्मनी के लोगों को बताया कि आजतक उन्हें रतन टाटा से मिलने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

‘आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते होंगे’

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में दिलजीत कहते हैं, “आप सभी रतन टाटा के बारे में जानते होंगे। उनका निधन हो गया है। यह मेरी ओर से उन्हें छोटी-सी श्रद्धांजलि है। उन्होंने जिस तरीके से अपनी जिंदगी जी है, उसे देखते हुए आज मुझे लगता है कि उनका नाम लेना जरूरी है। मैंने उनके बारे में जो कुछ भी सुना या पढ़ा है, मैंने उन्हें कभी किसी के बारे में कुछ गलत बोलते नहीं देखा।”

‘उनके जीवन से एक चीज सीख सकते हैं’

दिलजीत ने आगे कहा, “उन्होंने अपने जीवन में हमेशा कड़ी मेहनत की है, अच्छा काम किया है, दूसरे की मदद की है। लोगों को ऐसा ही होना चाहिए। अगर हम उनके जीवन से एक चीज सीख सकते हैं, तो वह यह है कि हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए, पॉजिटिव सोचना चाहिए, दूसरों की मदद करनी चाहिए और जीवन को पूरी तरह से जीना चाहिए।”

यहां देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Promo: फूट-फूटकर रोने लगीं मुस्कान बामने, बिग बॉस ने किया मदद करने से इनकार

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More