Video: आलिया भट्ट ने बताया, नाटू-नाटू पर कैसे डांस करती हैं बेटी राहा, यहां देखिए वीडियो
2 months ago | 5 Views
आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपनी बेटी राहा कपूर के बारे में बात की है। दरअसल, आलिया बीते दिन हैदराबाद में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’, जो 11 अक्टूबर के दिन रिलीज होने वाली है, उसका प्रमोशन कर रही थीं। इस इवेंट में उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु, वेदांग रैना, राणा दग्गुबाती और प्रसिद्ध निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास भी थे। उन्होंने राहा के बारे में बात करते हुए बताया कि उसे ‘आरआरआर’ फिल्म के नाटू-नाटू गाने पर डांस करना बहुत पसंद हैं।
‘मेरे घर में हर रोज ये गाना बजता है’
आलिया बोलीं, “मेरे घर में हर रोज नाटू-नाटू बजता है। मेरी बेटी राहा को नाटू-नाटू बहुत पसंद है। जब भी उसका डांस करने का मन करता है तब वह कहती है, ‘मम्मा, नाटू-नाटू बजाओ।’ जब हम गाना बजाते हैं तब वह कहती है, ‘मम्मा यहां आओ।’ वह मुझे भी डांस करने के लिए कहती है और फिर हम साथ मिलकर डांस करते हैं। जाहिर-सी बात है, उसे नाटू-नाटू के स्टेप नहीं आते हैं। लेकिन, वह थोड़ा बहुत कर लेती है।”
आलिया के इस वीडियो की दीवानी है राहा
आलिया ने इवेंट के दौरान ये भी बताया कि उनकी बेटी राहा ने उनका एक अवॉर्ड शो का वीडियो देखा है जिसमें वह नाटू-नाटू पर डांस कर रही हैं। ऐसे में वह अक्सर कहती है, ‘मम्मा का नाटू-नाटू वाला वीडियो दिखाओ। तो, नाटू-नाटू मेरे घर में हर रोज बजता है।’ इतना ही नहीं, इवेंट के दौरान आलिया ने ये भी बताया कि राहा नाटू-नाटू पर कैसे डांस करती हैं। यहां देखिए वीडियो।
ये भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती गोरा होने के लिए भगवान से करते थे प्रार्थना, बताया- कैसे बने सेक्सी बंगाली बाबू
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !