कटरीना कैफ को डिनर टेबल पर क्या करने को बोलते हैं विकी कौशल, बताया

कटरीना कैफ को डिनर टेबल पर क्या करने को बोलते हैं विकी कौशल, बताया

4 months ago | 31 Views

विकी कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड का चहेता कपल है। दोनों को साथ देखकर फैन्स काफी खुश होते हैं। विकी एक सपोर्टिव पति हैं, यह कटरीना और उनके कई इंटरव्यूज से जाहिर हो चुका है। कटरीना कैफ एक्ट्रेस होने के साथ एक ब्यूटी ब्रैंड भी चलाती हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह दोनों चीजें कैसे मैनेज करती हैं।

कटरीना को इस बात पर टोकते हैं विकी

कटरीना कैफ ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया, कई बार ऐसा होता है कि मेरे पति मुझसे बोलते हैं कि डिनर टेबल पर फोन रख दो लेकिन कई बार मुझे बस कोई आखिरी चीज निपटानी होती है। वह समझते हैं कि यह डेडिकेशन जबरदस्त पैशन से आता है। कटरीना ने बताया कि एक आंत्रप्रिन्योर और एक एक्टर के तौर पर करियर को बैलेंस करना काफी डिमांडिंग है।

उड़ी थीं प्रेग्नेंसी की खबरें

कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी। बीते दिनों कटरीना विकी कौशल के साथ लंदन में थीं। वहां से उनकी वीडियो क्लिप वायरल हुई जिस पर उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए गए। हालांकि उनकी टीम ने इन खबरों को झूठ बता दिया था। इसके बाद कटरीना इंडिया आईं तो लोगों की यह गलतफहमी दूर हो गई। कटरीना कैफ और विकी कौशल जोया अख्तर के काफी क्लोज हैं। कटरीना कॉफी विद करण में बता चुकी हैं कि विकी के लिए अपनी फीलिंग्स सबसे पहले उन्होंने जोया को बताई थीं। वह अपने ब्यूटी ब्रैंड Kay ब्यूटी के लिए सजेशंस भी जोया से लेती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: प्रेग्नेंसी की खबर सुन घटिया आरोप लगाएगा अनिरुद्ध, क्या झनक करेगी खुद के लिए लड़ाई?

#     

trending

View More