वरुण धवन ने बताया पिता बनने के बाद क्या आया बदलाव, बोले- अब मैं टीवी...
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर सीरीज से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। वरुण धवन की आनेवाली सीरीज का नाम 'सिटाडेल: हनी बनी' है। इस सीरीज में वरुण धवन के साथ समांथा नजर आएंगी। वरुण धवन की सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। इस बीच वरुण धवन ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि पिता बनने के बाद कैसे उनकी जिंदगी बदल गई है। उन्होंने इस इंटरव्यू में अपनी पत्नी नताशा की तारीफ की।
पिता बनने के बाद कैसे बदली वरुण धवन की लाइफ
ई टाइम्स से खास बातचीत में वरुण धवन ने कहा, "मैं अभी भी पता लगा रहा हूं कि अब मुझे कितना जिम्मेदार होना चाहिए, या मैं कितना बच्चा बनकर रह सकता हूं…मुझे लगता है पुरुषों को इस चीज से गुजरना पड़ता है। अभी तो नताशा सबकुछ कर रही हैं। मेरा उन्हें क्रेडिट देना बनता है, शुरुआत में हर चीज महिला करती है, पुरुष उसके बाद आता है और उपयोगी हो जाता है। मैं बस अभी उसके साथ खेलने (अपनी बेटी) का मजा ले रहा हूं, एक पिता होना अभी बहुत मजेदार है और मैं हर रोज एक अच्छा पिता बनने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी वहां पहुंच पाया हूं।"
वरुण धवन ने बताया कि अब वो टीवी बहुत कम आवाज में देखते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनकी पत्नी (नताशा) उन्हें घर से बाहर फेंक देंगी।
कब रिलीज होगी वरुण धवन की सीरीज?
वरुण धवन की सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का डायरेक्शन राज और डीके ने किया है। 'सिटाडेल: हनी बनी' का प्रीमियर 7 नवंबर को प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। इस सीरीज में आपको के.के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार और शिवांकित परिहार भी नजर आएंगे।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !