लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे वरुण धवन, एटली और मुराद खेतानी
3 months ago | 37 Views
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मंगलवार सुबह मुंबई के लालबागचा राजा के दर्शन करके गणेश चतुर्थी के त्यौहार का आनंद उठाया। इस मौके पर वरुण धवन के साथ बेबी जॉन की टीम एटली और मुराद खेतानी भी दिखाई दिए थे। सफेद शर्ट और डेनिम पहने वरुण को एटली और मुराद खेतानीके साथ मंदिर परिसर में प्रवेश करते समय कैमरे ने क्लिक किया।
तीनों स्टार भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे और उनके चेहरे पर मुस्कान थी। एटली और मुराद खेतानी पारंपरिक परिधान पहनेहुए देखे गए। वरुण की फिल्म ‘बेबी जॉन’ की बात करें तो इसका निर्देशन ए कालीस्वरन ने किया है। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकीश्रॉफ और राजपाल यादव भी अहम भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म कीर्ति सुरेश की हिंदी फिल्म डेब्यू है।
वरुण धवन जल्द ही बेबी जॉन के अलावा कई फिल्मों में दिखाई देंगे। एक्टर सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 में वरुण धवन की एंट्री हो चुकी है।इसके अलावा एक्टर डेविड धवन की अपनी आगामी कॉमेडी फिल्म में मृणाल ठाकुर के साथ दिखाई देंगे।
वरुण धवन अभी अपनी दूसरी अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी पर काम कर रहे हैं। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार हैं। वरुण धवन वेब सीरीज सिटाडेल में एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु के साथदिखाई देंगे। इस सीरीज का निर्देशक राज और डीके कर रहे हैं।