अनुपमा सीरियल के वनराज शाह ने खोला यह राज, बताया शो में कैसे करते हैं इस टाइप के सीन?

अनुपमा सीरियल के वनराज शाह ने खोला यह राज, बताया शो में कैसे करते हैं इस टाइप के सीन?

5 months ago | 32 Views

टीवी सीरियल अनुपमा में दर्शकों को वनराज शाह का किरदार काफी पसंद आता है। सीरियल के बारे में कहा जाता है कि बिना वनराज शाह के अनुपमा सीरियल का मजा ही खत्म हो जाएगा। फैंस अनुपमा और वनराज शाह का फेस ऑफ काफी एन्जॉय करते हैं। रुपाली गांगुली सीरियल में अनुपमा के किरदार में नजर आती हैं और सुधांशु पांडे वनराज शाह का रोल प्ले करते नजर आते हैं। अमेरिका वाले लीप के बाद काफी वक्त तक दर्शकों ने वनराज और अनुपमा का फेस ऑफ नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर इसकी फरमाइश आने लगी थी।

वनराज शाह ने खोला अपना यह सीक्रेट

अब एक इंटरव्यू में जब अनुपमा और वनराज शाह के किरदार निभाने वाले इन एक्टर्स से जब उनके रोल्स की मुश्किलों के बारे में बात की गई तो सुधांशु पांडे ने बड़ा मजेदार जवाब दिया। जब वनराज शाह से पूछा गया कि एपिसोड में अगर गुस्से वाला कोई सीन करना हो तो वह इसके लिए कैसे तैयारी करते हैं। जवाब में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने कहा- अनुपमा का चेहरा ही काफी है। यह सुनकर रुपाली गांगुली के चेहरे के हावभाव बदलते दिखाई पड़े।

फैंस मिस करते हैं वनराज-अनु का क्लैश

बता दें कि शो में वनराज शाह और अनुपमा के बीच 36 का आंकड़ा रहता है। यह वीडियो देखने के बाद जहां कमेंट सेक्शन में लोग हंसने वाले इमोजी बनाते दिखाई पड़े तो वहीं एक फैन ने लिखा- अनुपमा की गलतियों पर उसे लाइन पर लाने का काम सिर्फ वनराज शाह कर सकता है। बता दें कि सीरियल में पिछले काफी वक्त से अब अनुपमा और वनराज शाह एक ही छत के नीचे नहीं रहते, लेकिन जब-जब वो आमने-सामने होते हैं तो उनका क्लैश वाकई एन्जॉय करने लायक होता है।

ये भी पढ़ें: anupama 20 july: आश्रम के बुजुर्गों पर लगेगा चोरी का आरोप, पाखी को तमीज सिखाएगी बड़ी बहू किंजल

#     

trending

View More