VIDEO: जब काले हिरण के शिकार पर बोले थे सलमान खान, जिसने मारा वो...

VIDEO: जब काले हिरण के शिकार पर बोले थे सलमान खान, जिसने मारा वो...

2 months ago | 5 Views

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान का काला हिरण मारने का केस फिर से लाइमलाइट में है। सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही में कहा था कि उनके बेटे ने काला हिरण नहीं मारा था। वे लोग कीड़े-मकौड़े भी नहीं मारते। अब सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें सलमान हिंट कर रहे हैं कि हिरण मारने वाले वह नहीं थे और जिसने मारा वह उसका नाम नहीं ले सकते हैं।

सलमान बोले, किसी को नहीं पता सच

क्लिप में इंटरव्यू लेने वाली सलमान खान से काले हिरण के शिकार के बारे में पूछती है। सलमान जवाब देते हैं, यह लंबी कहानी है। जिसने काला हिरण मारा वो मैं नहीं था। आपने किसी की तरफ उंगली नहीं उठाई। इसका कोई मतलब नहीं है। सलमान बोले, ये शिकार का केस, ये केस वो केस... बदतमीजी करता है, इसको मारा है। अरे तुम लोगों को 1 परसेंट सच भी नहीं पता है। क्योंकि मैं चीजें बोल नहीं सकता या बोलूंगा नहीं... इंटरव्यू ने कहा कि आप जानबूझकर चुप हैं। इस पर सलमान बोले, हां। मैं किसी के बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता। मुझे जरूरत नहीं है। मैं नहीं बोलूंगा। आपकी अपनी मर्यादा होती है।

नहीं है बोलने का अधिकार

सलमान खान आगे बोलते हैं, आपकी अपनी लॉयलटी और प्राथमिकता होती है। मैंने तय किया कि मैं किसी के बारे में नहीं बोलूंगा। आपको किसी दूसरे के बारे में बोलने का अधिकार नहीं होता। अगर इसमें कोई और शामिल है तो मुझे अधिकार नहीं है कि उसके बारे में बोलूं। इंटरव्यूअर ने पूछा कि क्या वह कर्मफल में यकीन रखते हैं। सलमान बोले, बिल्कुल करता हूं। मैं कुछ गलत करता हूं तो अगले दिन खामियाजा भुगतना पड़ता है।

देखें वीडियो:

लोगों ने गेस किए नाम

इस क्लिप पर कई सारे कमेंट्स दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, मुझे यकीन है कि वह किसी को बचा रहा है। लोगों ने नाम गेस किए हैं। किसी ने लिखा है, तब्बू ने मारा था तो कुछ ने लिखा है सैफ अली थे। एक ने लिखा है, सलमान ने इल्जाम खुद पर ले लिया। अगर ये सच है तो मैं उन्हें सैल्यूट करती हूं। एक ने लिखा है, मुझे पता है कि सैफ अली खान था क्योंकि वह नवाब है और उसे शिकार का शौक है। कुछ लोगों ने ये भी लिखा है कि सलमान झूठ बोल रहे हैं। कई लोग गेस कर रहे हैं कि जरूर किसी एक्ट्रेस ने मारा होगा तभी सलमान उसे बचा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: श्रुतिका को मिला नॉमिनेशन्स का कंट्रोल, जानिए किसे बनाया अपना निशाना

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More