VIDEO: सुहाना खान को मिल गया शाहरुख का डुप्लिकेट, देखें फिर क्या हुआ
3 months ago | 22 Views
सुहाना खान पैप्स की फेवरिट हैं। रीसेंटली वह अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे की डेब्यू सीरीज कॉल मी बे के प्रीमियर पर गई थीं। लौटते वक्त एक मजेदार घटना हुई। पैप्स ने सुहाना को घेरा और कई लोग सेल्फी के लिए आने लगे। इसी बीच सुहाना को अपने डैड शाहरुख खान का डुप्लिकेट मिल गया। सुहाना के साथ नकली शाहरुख खान ने फोटो खिंचवाई। यह वीडियो पैप्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इस पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
पैप्स बोले, शाहरुख सर हैं
सुहाना खान ऐक्टिंग डेब्यू से पहले ही पपराजी की फेवरिट हैं। वह जब भी बाहर दिखती हैं फोटोग्राफर्स से घिर जाती हैं और लोग भी उनके साथ सेल्फी लेने का मौका नहीं छोड़ते। 'कॉल मी बे' के प्रीमियर से वापस जा रही सुहाना को रास्ते में शाहरुख का हमशक्ल मिल गया। पैप्स उसे देखकर चिल्लाने लगे, शाहरुख सर हैं, शाहरुख सर हैं। डुप्लिकेट शाहरुख। सुहाना के चेहरे पर स्माइल आ गई। फिर शाहरुख का हुलिया बनाए शख्स को बुलाकर सुहाना ने सेल्फी दी और थैंक यू बोलकर आगे निकल गईं। विरल भैयानी के इंस्टा पर इस वीडियो पर लोगों ने फनी कमेंट्स किए हैं।
यूजर्स ने किए ये कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा है, सुहाना के सेकंड डैड। एक कमेंट है, डुप्लिकेट के मामले में अजय देवगन 700 वोट्स से आगे है। एक ने लिखा है, मैंने तीन बार ये वीडियो देखा। तीनों बार ये कहीं से भी शाहरुख का डुप्लिकेट नहीं लगा। एक ने लिखा है, उसका रिएक्शन बहुत क्यूट है। एक कमेंट है, पापा के साथ सेल्फी। एक ने लिखा है, घर पे जाके पापा को बोलेगी पापा आपकी आत्मा घूम रही है बाहर।
ये भी पढ़ें: सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलने पर पहली बार बोले बॉडीगार्ड शेरा, बताया कैसे रखते हैं अब ध्यान
#