Video: मुनव्वर फारुकी ने एक्स गर्लफ्रेंड का नाम सुनते ही खो दिया अपना आपा, दी धमकी

Video: मुनव्वर फारुकी ने एक्स गर्लफ्रेंड का नाम सुनते ही खो दिया अपना आपा, दी धमकी

2010 years ago | 5 Views

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। यूं तो वह अपनी हाजिरजवाबी की कला और व्यंग्य के लिए चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार वह शॉर्ट टेम्पर की वजह से लाइमलाइट में बने हुए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुनव्वर किसी आदमी पर भड़कते नजर आ रहे हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, जब मुनव्वर ECLT10 मैच के बाद पवेलियन लौट रहे थे तब स्टेडियम पर बैठे एक व्यक्ति ने मुनव्वर का नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। जब मुनव्वर ने अपना नाम सुना तब वह स्टेडियन की तरफ देखने लगे। तभी उस व्यक्ति ने चिल्लाकर मुनव्वर से पूछा, “नाजिला कैसी है?” मुनव्वर भड़क गए। मुनव्वर ने कहा, “इधर आ जा... तू इधर आना बताता हूं।” इसके बाद ग्राउंड स्टाफ बीच में आ गया और उन्होंने लड़ाई रुकवाई।

कौन है नाजिला?

बिग बॉस 17’ में आने से पहले मुनव्वर फारुकी, नाजिला सीताशी को डेट कर रहे थे। ‘बिग बॉस 17’ जीतने के बाद, मुनव्वर ने 26 मई, 2024 को गुपचुप तरीके से मेहजबीन कोटवाला के साथ निकाह कर लिया। बता दें, ये मेहजबीन की पहली शादी नहीं है। मुनव्वर से शादी करने से पहले मेहजबीन ने जिस शख्स से निकाह किया था उससे उनकी 10 साल की बेटी है। वहीं मुनव्वर का भी उनकी पहली शादी से एक बेटा है।

ये भी पढ़ें: मलाइका को देख 16 साल के लड़के ने किए गंदे इशारे, गुस्से में मांगा मां का नंबर, लोग बोले- 'बेटे के साथ वर्जिनिटी पर...'

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मुनव्वरफारुकी     # बिगबॉस17    

trending

View More