उत्कर्ष शर्मा को बांद्रा के गैटी गैलक्सी में स्पॉट किया गया, वन्बास का रिएक्शन लेने पहुंचे

उत्कर्ष शर्मा को बांद्रा के गैटी गैलक्सी में स्पॉट किया गया, वन्बास का रिएक्शन लेने पहुंचे

13 hours ago | 5 Views

एक्टर उत्कर्ष शर्मा को बांद्रा के प्रसिद्ध गैटी गैलक्सी में स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने सफेद शर्ट और काले पैंट्स में काफी स्मार्टलुक में दिखाई दिए। अपनी लग्ज़री कार से पहुंचे उत्कर्ष ने पापाराज़ी के लिए मुस्कराते हुए पोज़ दिया और साथ ही फैंस औरदेखने वालों से भी मिलकर उनके साथ दोस्ताना अंदाज में बातचीत की और अपनी हालिया रिलीज़ वनवास का रिएक्शन लिया. 

वनवास, जो एक पारिवारिक ड्रामा है, निर्देशक अनिल शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित है, और इसकी रिलीज़ को लेकर दर्शकोंमें काफी उत्साह है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और अश्विनी कालसेकरजैसे नामी अभिनेता प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म परिवार, प्यार और संघर्ष के इर्द-गिर्द बुनी गई एक इमोशनल कहानी है।

फिल्म को ज़ी स्टूडियोज और अनिल शर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है और यह 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों मेंरिलीज़ हुई है। वनवास के दिल को छूने वाले विषय, शानदार अभिनय और समृद्ध कथा के साथ दर्शकों के बीच अपनी जगहबनाने के लिए तैयार है। उत्कर्ष शर्मा के किरदार को लेकर भी खासा उत्साह है, और फिल्म में उनका अभिनय एक नए रूप मेंदेखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय बच्चन, हेमा मालिनी और अन्य ने धीरू मुकेश भाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में नजर आये

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# उत्कर्षशर्मा     # अनिलशर्मा     # सिमरतकौर    

trending

View More