
शाहरुख खान के बेटे अबराम खान के गिटार टैलेंट को देख हैरान हुए यूजर्स, बोले -इसे सिंगर बनाओ
1 month ago | 5 Views
शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अबराम को अपना सिंगिंग और गिटार टैलेंट दिखाते देखते देखा जा सकता है। वीडियो देखकर लग रहा है जैसे अबराम अपने स्कूल के किसी प्रोग्राम में लेडी गागा और ब्रूनो मार्स का ग्रैमी अवार्ड विनिंग सॉन्ग 'डाई विद ए स्माइल' गाते देखा जा सकता है। इस वीडियो में अबराम के हाथों में गिटार है। यूजर्स अबराम के सिंगिंग टैलेंट से काफी प्रभावित लग रहे हैं।
वीडियो में अबराम एक कुर्सी पर ब्लैक शॉर्ट पैंट और टी-शर्ट पहने बैठे गाने और गिटार पर अपना पूरा ध्यान लगाए हुए हैं। उनकी आवाज सुनने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने शाहरुख खान को सलाह दी है कि वो अबराम को बतौर सिंगर लॉन्च करें। अन्य यूजर्स अबराम की तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने अबराम को खान परिवार का सबसे क्यूट बच्चा बताया। एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘25 साल तक अंग्रेजी सिखाओ बच्चों को और 26 वें साल में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डाल दो।’
शाहरुख ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो पूरी कोशिश करते हैं कि उनके बच्चे घर में हिंदी में भी बात करें। अबराम भी बहन सुहाना खान से हिंदी सीखते हैं। वहीं गौरी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका अधिकतर से छोटे बेटे अबराम के साथ गुजरता है।
बता दें, शाहरुख खान और गौरी ने 2013 में सेरोगेसी की मदद से अबराम के पेरेंट्स बने थे। बेटे के जन्म के बाद किंग खान अपने छोटे बेटे को समय देना नहीं भूलते। वो बेटे के साथ टाइम बिताने के लिए अपनी फिल्मों की शूटिंग से तक ब्रेक ले लेते हैं। इसके अलावा आईपीएल मैच के दौरान अबराम अधिकतर मैच में पिता के साथ ही नजर आए।
ये भी पढ़ें: शाहरुख के परिवार से आ रहा एक और सुपरस्टार, बेटे अबराम का गाना गाते हुए वीडियो वायरल