'बाथरूम वीडियो' वायरल होने पर परेशान हो गईं थी उर्वशी रौतेला, अब कहा- 'ये मेरी पर्सनल लाइफ...'
4 months ago | 35 Views
Urvashi Rautela Reacts On Her Leaked Bathroom Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपनी फैशन सेंस के लिए भी जानी जाती हैं। उर्वशी हमेशा ही अपने ड्रेसिंग सेंस से फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं। उर्वशी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उनका एक 'बाथरूम वीडियो' लीक हुआ था, जिसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी थी। इस वीडियो में एक्ट्रेस बाथरूम में कपड़े बदलती नजर आ रही थीं। इसके बाद उनका एक ऑडियो क्लिप भी खूब चर्चा में रहा। ऐसे में अब वीडियो वायरल होने के बाद उर्वशी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
'बाथरूम वीडियो' लीक पर आया उर्वशी का रिएक्शन
उर्वशी ने इंस्टाबॉलीवुड के दिए इंटरव्यू में 'बाथरूम वीडियो' लीक पर अपना रिएक्शन दिया है। उर्वशी से जब उनके इस वीडियो को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जिस दिन वो क्लिप वायरल हुआ था उस दिन मैं काफी परेशान थी। बेशक वो मेरी पर्सनल लाइफ की नहीं थी, मेरी आने वाली फिल्म (घुसपैठिए) का हिस्सा है।' उर्वशी के इस जवाब से साफ है कि उनको उस क्लिप के वायरल होने का काफी बुरा लगा है।
क्या कभी पर्सनल क्लिप हुई लीक
इसके बाद जब उर्वशी से पूछा गया कि 'क्या उनकी पर्सनल क्लिप कभी लीक हुई है'? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'नहीं, नहीं, मैं चाहती हूं कि किसी भी महिला को इस तरह से न गुजरना पड़े।' बता दें कि उस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उर्वशी को काफी ट्रोल भी किया गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी सुनाया। कई यूजर्स ने कहा कि क्या ये सच में लीक हो गई है या ये फिल्म की प्रमोशन के लिए पीआर स्टंट है। इसके बाद उनका जो ऑडियो वायरल हुआ था उसमें एक्ट्रेस अपने इस वायरल वीडियो के बारे में अपने मैनेजर से बात कर रही थीं और उनपर काफी भड़क भी रही थीं।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: डांस करते वक्त खुल जाएगी झनक की ड्रेस, क्या गुरुजी करेंगे मदद?