उर्वशी रौतेला का दावा, डेटिंग एप पर हैं कई सारे सेलेब्स, रिवील किए दो एक्टर्स के नाम
2 months ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने बताया कि वह रेटिंग एप पर हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया है कि राया नाम के डेटिंग ऐप पर बहुत सारे अन्य सेलेब्स हैं। उन्होंने इनमें से कुछ सेलेब्स के नाम भी रिवील किए हैं। बता दें, उर्वशी ने ये खुलासा तब किया है जब सोशल मीडिया पर पहले से ही कुछ सेलेब्स के डेटिंग एप की प्रोफाइल वायरल हो रही है।
उर्वशी ने लिया इन दो सेलेब्स का नाम
उर्वशी रौतेला ने हाउटरफ्लाई को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं राया (डेटिंग एप) पर हूं, लेकिन सिर्फ अपने दोस्तों के लिए, किसी और चीज के लिए नहीं। ऋतिक भी हैं राया पर। मैंने तो आदित्य रॉय कपूर को भी देखा है एप पर, राया पर तो और भी कई सारे सेलेब्स हैं।”
क्या उर्वशी ने किया है इन सेलेब्स को राइट स्वाइप?
ऐसे में उर्वशी से पूछा गया कि क्या उन्होंने इन सेलेब्स को राइट स्वाइप किया है? उर्वशी बोलीं, “मेरे पास पहले से ही उनके नंबर हैं। मुझे राइट स्वाइप करने की क्या जरूरत है? अगर मुझे उनसे मिलना होगा और उनके पास टाइम होगा तो हम यूं ही मिल लेंगे और हां, राया पर सेलेब्स को रिक्वेस्ट भेजने के लिए फीस भी पे करनी पड़ती है।”
अर्जुन कपूर की भी वायरल हो रही है प्रोफाइल
बता दें, सोशल मीडिया पर ऋतिक, अर्जुन कपूर और आदित्य की डेटिंग प्रोफाइल वायरल हो रही है। ऋतिक के बायो में लिखा है, “अभिनेता/निर्माता/उद्यमी।” वहीं अर्जुन और आदित्य के प्रोफाइल में सिर्फ ‘अभिनेता’ लिखा हुआ है। अगर इन तीनों की लव लाइफ की बात करें तो ऋतिक, सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। वहीं आदित्य और अर्जुन कथित तौर पर क्रमशः अनन्या पांडे और मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे थे। हालांकि, कथित तौर पर दोनों का ब्रेकअप हो गया है और अब दोनों सिंगल हैं।
ये भी पढ़ें: क्या आयशा खान ने मुनव्वर फारूकी पर कसा तंज, शादी के सवाल पर कहा- मेरी तो 1 भी नहीं हुईHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!