दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह की बेटी दुआ की फोटो क्लिक करके लोगों से पैसे मांगने का है उर्फी का प्लान
1 month ago | 5 Views
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण सितंबर में बेटी के पैरेंट्स बने हैं। दोनों ने हाल ही में बेटी की पहली फोटो भी शेयर की थी और बताया था कि उन्होंने बेटी का नाम दुआ रखा है। हालांकि इस दौरान उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया। अब इस बीच उर्फी ने रणवीर और दीपिका की बेटी को लेकर एक कमेंट किया है। उन्होंने कहा कि वह दोनों की बेटी की फोटो क्लिक करके लोगों से पैसे मांगेंगी दिखाने के लिए।
क्यों दीपिका-रणवीर की फोटो लेना चाहती हैं
दरअसल, इंस्टैंट बॉलीवुड से इंटरव्यू के दौरान उर्फी से पूछा गया कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वह किस सेलेब का सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल करना चाहती हैं। इस पर उन्होंने कहा रणवीर सिंह का अकाउंट। वह आगे बोलती हैं, 'मैं उनकी बेटी की फोटो क्लिक करूंगी क्योंकि उन्होंने बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है न तो मैं फोटो क्लिक करके लोगों से पैसे मांगूगी कि देखना है तो पैसे दो।'
तृप्ति के डांस पर भी किया कमेंट
बता दें कि इसी इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने तृप्ति डिमरी को लेकर भी एक कमेंट किया कि उन्होंने मेरे महबूब गाने में गंदा डांस किया है। दरअसल, उर्फी से पूछा गया था कि किसे डांस क्लास की जरूरत है तो इस पर उर्फी ने कहा, तृप्ति डिमरी को। वह अच्छी एक्टर हैं, लेकिन क्या डांस किया उन्होंने। बहुत ही गंदा डांस था। क्यों तृप्ति क्यों।
उर्फी के इस कमेंट पर लोगों ने मिक्स रिएक्शन दिए। कुछ ने उर्फी की बात को सही माना है तो कुछ का कहना है कि उर्फी को ऐसे तृप्ति को लेकर कमेंट नहीं करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18: सलमान खान के लिए ये क्या बोल गईं हेमा शर्मा, कहा- लोग कहते हैं पंगा लिया तो करियर...HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# दीपिकापादुकोण # रणवीरसिंह # उर्फी