ढंग से चल भी नहीं पा रही थीं उर्फी जावेद, बोलीं ड्रंक हूं जाने दो; एक्ट्रेस का हाल देखकर लोग बोले- आजकल ज्यादा ही…

ढंग से चल भी नहीं पा रही थीं उर्फी जावेद, बोलीं ड्रंक हूं जाने दो; एक्ट्रेस का हाल देखकर लोग बोले- आजकल ज्यादा ही…

5 months ago | 37 Views

उर्फी जावेद सोशल मीडिया स्टार हैं। वह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब उर्फी का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें उर्फी कुछ ऐसे हाल में दिखीं कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल, उर्फी का पहला एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह बहन के साथ पब में जाती दिखती हैं। इस दौरान उर्फ ने येलो कलर का ड्रेस पहना था जिसमें वह हॉट लग रही थीं। इसके बाद वह पब से वापस आते हुए दिखीं।

उर्फी का वीडियो

वापस आते हुए उर्फी ढंग से चल भी नहीं पा रही थीं। उनकी बहन और एक महिला ने उन्हें पकड़ा हुआ है। उर्फी की आंखें भी ढंग से नहीं खुली दिख रही हैं। उर्फी पैपराजी से बात करते हुए कहती हैं कि बहुत ड्रंक हूं जाने दो।

लोगों के कमेंट्स

इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा कि आजकल ज्यादा ही पीने लगी हैं। वहीं एक ने लिखा कि ऐसी हालत में भी उर्फी की फोटोज क्लिक कर रहे हैं। छोड़ दो उसे। वैसे यह पहली बार नहीं जब उर्फी इस हाल में दिखी हों। इससे पहले भी वह इसी महीने ड्रंक दिखी थीं। उस वक्त भी उनका वीडियो वायरल हुआ था।

 

प्रोफेशनल लाइफ

उर्फी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने इसी साल एकता कपूर के शो लव सेक्स और धोखा 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया है। इसके अलावा वह शो ये रिश्ता क्या कहलाता है, कसौती जिंदगी की जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि शो बिग बॉस ओटीटी 1 से वह पॉपुलर हुईं। इस शो से निकलने के बाद ही उर्फी ने अपने फैशन अवतार से सभी को हैरान किया है। अब वह शो स्प्लिट्सविला में बतौर गेस्ट नजर आती रहती हैं।

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? जब इस एक्ट्रेस के पीरियड्स आए थे तब वह रोने लगी थीं, पिता ने पार्टी रख सेलिब्रेट किया था बेटी का पहला period

#     

trending

View More