उर्फी जावेद ने नट-बोल्ट से बनाई 20 किलो की ड्रेस, लोग बोले- क्या बोला डॉक्टर कब तक...
1 month ago | 5 Views
उर्फी जावेद फिर एक बार अपने अतरंगी आउटफिट के लिए चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वह काफी रोबोटिक लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने जाली, बोल्ट्स और मोबाइल डिवाइसेज की मदद से एक आउटफिट तैयार किया है जिसमें वह सायबॉर्ग जैसा लुक देती नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने इस आउटफिट में अलग-अलग एंगल से अपना फोटोशूट करवाया है। लेकिन कमेंट सेक्शन में फिर एक बार लोग उन्हें रोस्ट करते नजर आए।
उर्फी जावेद नए आउटफिट पर हुईं ट्रोल
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- नया लुक मच्छरदानी। वहीं एक शख्स ने लिखा- क्या कहा डॉक्टर ने, कब तक ठीक हो जाओगी? उर्फी जावेद के फॉलोअर्स में एक ने कमेंट किया- उर्फी की एक बात अच्छी लगती है कि लोग उसे चाहे कितना ही बुरा भला कहें, वो सबको इगनोर करके लाइफ में आगे बढ़ती रहती है। एक यूजर ने इस आउटफिट की तारीफ करते हुए लिखा- यह काफी कूल लग रहा है।
कमेंट सेक्शन में लोगों ने पूछे ऐसे सवाल
किसी ने पूछा है कि उनकी ड्रेस में लगा आईपॉड क्या काम भी करता है, तो वहीं एक यूजर ने एक्ट्रेस को चलती फिरती कोकेन बता दिया। एक्ट्रेस के फॉलोअर्स में से एक ने कमेंट किया- उर्फी का क्रिएटिविटी लेवल दिन पर दिन बढ़ता चला जा रहा है। उर्फी जावेद ने खुद भी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए नटखट कैप्शन दिया है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- स्क्रू ढीला। इसका वजन 20 किलो से ज्यादा है। बता दें कि उर्फी जावेद अभी तक तमाम तरह की चीजों से आउटफिट बनाकर फोटोशूट करवा चुकी हैं।
बिग बॉस से ज्यादा कपड़ों से मिला फेम
बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस ने पॉलीबैग तक से आउटफिट तैयार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने वायर से लेकर जूट के बोरे और पत्थरों से लेकर कांच के टुकड़ों तक से ड्रेस डिजाइन करके उसमें फोटोशूट करवाया। उर्फी जावेद बिग बॉस हाउस में हालांकि बहुत वक्त तक नहीं टिक पाई थीं और उस सीजन से एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट रही थीं, लेकिन इसके बाद अपने आउटफिट के चलते वह बहुत कम वक्त के भीतर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।
ये भी पढ़ें: जीशान सिद्दीकी बोले, पिताजी की मौत के बाद हर रात फोन करते हैं सलमान भाई और कहते हैं…
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# उर्फीजावेद # बिगबॉस # ओटीटी