उर्फी जावेद ने 9 साल बाद हटवाए चिन फिलर्स, ब्यूटी ट्रीटमेंट से बर्बाद हो गया था चेहरा
1 day ago | 5 Views
बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद फिर एक बार सुर्खियों में हैं। उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपने ब्यूटी ट्रीटमेंट और इसके साइड इफैक्ट्स को लेकर बात की है। उर्फी जावेद ने अपने चिन फिलर्स को डिजॉल्व करवाने का फैसला किया और इसके बाद आए बदलावों को उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया। उर्फी जावेद ने अपनी ठोड़ी को सही शेप में लाने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट लिया था और इसे थोड़ा नुकीला करवाया था।
उर्फी ने पोस्ट की ब्यूटी ट्रीटमेंट के बाद की फोटो
उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपनी गाड़ी में बैठे हुए एक फोटो साझा की है जिसमें वह ब्लैक हुडी और कैप लगाए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में उनकी नुकीली ठोड़ी साफ देखी जा सकती है। इस फोटो पर उर्फी जावेद ने लिखा- तो मैंने अपने चिन फिलर्स डिजॉल्व करवाने का फैसला किया। यह पहले की तस्वीर है। अगली फोटो में उर्फी जावेद उसी तरह के आउटफिट में नजर आ रही हैं लेकिन इस बार उनकी चिन पहले से काफी फ्लैट और अलग नजर आ रही है।
उर्फी जावेद ने 9 साल बाद हटवाए चिन फिलर्स
उर्फी जावेद ने इस फोटे के कैप्शन में लिखा- यह बाद की तस्वीर है। कोई चिन फिलर्स नहीं हैं। मुझे अभी अपने चेहरे को ऐसा देखने की आदत नहीं है। मैं करीब 8-9 साल तक चिन फिलर्स के साथ रही हूं। बता दें कि उर्फी जावेद कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती रही हैं और इन बातों को छिपाने की बजाए वह इस पर खुलकर बात करती हैं। एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें अपनी आंखों के नीचे वाले हिस्से के ट्रीटमेंट के बाद की भी पोस्ट की हैं जो कि गलत हो गया था और नतीजे काफी शॉकिंग रहे थे।
जब गलत इलाज से बर्बाद हो गया उर्फी का चेहरा
उर्फी जावेद ने अपने लिप फिलर्स वाली तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और खुलकर लिखा है कि ट्रीटमेंट गलत हो जाने की वजह से उनका चेहरा बर्बाद हो गया था। एक्ट्रेस ने हटरफ्लाई के साथ बातचीत में बताया था कि बोटोक्स और फिलर्स बिलकुल अलग तरह के ट्रीटमेंट हैं। जहां पहला वाला मांसपेशियों को टाइट करने के लिए होता है, वहीं दूसरा उसके वॉल्यूम को बढ़ाने के लिए होता है। लेकिन ये दोनों ही ट्रीटमेंट बहुत दर्द देते हैं क्योंकि इनमें सुईयों का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि उर्फी जावेद लंबे वक्त तक अपने अतरंगी आउटफिट के लिए सुर्खियों में बनी रही हैं।
ये भी पढ़ें: भयानक दर्द में सूझे थे 'राजा बाबू' के फनी डायलॉग्स, डायरेक्टर ने सुनाया शूटिंग से पहले का किस्सा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# बिगबॉस # उर्फीजावेद