उर्फी जावेद ने सना खान के पतियों वाले बयान पर निकाली भड़ास, बोलीं- अगर आप चाहती हैं…
1 month ago | 5 Views
सना खान ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ चुकी हैं। बीते दिनों जब वह रुबीना के पॉडकास्ट पर गईं तो उन्होंने छोटे कपड़े पहनने पर अफसोस जताया था। अब उर्फी ने सना के बयान पर अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने लिखा है कि सना जो कपड़े पहनती हैं वो उनकी चॉइस है। इस वजह से वह औरौं से सुपीरियर नहीं बन जातीं।
उर्फी ने निकाली भड़ास
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, 'कपड़ों की अपनी नई पसंद पर दूसरी औरतों को नीचा दिखाना और खुद को सुपीरियर समझना (क्लैप इमोजी)। आपकी चॉइस आपको न लोगों से बेहतर नहीं बनाती जिनकी पसंद आपसे अलग है। दूसरी औरतें आपकी चॉइस के लिए आपको भी शर्मिंदा कर सकती हैं लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। अगर आप चाहती हैं कि जो पहन रही हैं उस पर कोई जज न करे तो दूसरी औरतें भी यही डिमांड कर सकती हैं।'
ये बोली थीं सना
सना ने रुबीना के पॉडकास्ट पर कहा था, 'हर इंसान को अच्छा लगता है कि उसकी बीवी मॉडेस्ट रहे, है ना? कई बार मैं ऐसे मर्दों को देखती हूं तो मुझे अजीब लगता है कि तुम कैसे अपनी बीवियों को ऐसे चंटू-मंटू कपड़े पहनकर बाहर लेके चले जाते हो? और आपको इस पर गर्व भी होता है, और आप बोलते हो, 'मेरी बीवी हॉट' लग रही है। और एक ऱैंडम लड़का भी आपकी बीवी को बोल रहा है कि वह हॉट लग रही है, खासकर जब वो छोटे कपड़े पहनरही है। आपको इस पर गर्व होता है? कुछ तो सेल्फ रिस्पेक्ट होना चाहिए। वो आपकी बीवी है।'
ये भी पढ़ें: शारदा सिन्हा के सबसे ज्यादा सुने गए गानों की लिस्ट, इनके बिना हर साल अधूरा रहता है छठ का पर्व
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# उर्फी जावेद # सना खान