
उपासना ने बताया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस- डायरेक्टर ने होटल में बुलाया तो मैं अगले दिन…
2 months ago | 5 Views
कपिल शर्मा के शो में बुआ बनकर घर-घर फेमस हुईं उपासना सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। अब उपासना ने हाल ही में अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया। उन्होंने बताया कि कैसे उनके पिता की उम्र के एक साउथ के डायरेक्टर ने उन्हें होटल में बुलाया और फिर कुछ ऐसा कहा कि अगले दिन उपासने ने उनके ऑफिस जाकर सबके सामने उनकी इंसल्ट की।
डायरेक्टर ने बुलाया होटल में
सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में उपासना ने कहा, 'एक बड़े साउथ डायरेक्टर ने मुझे अनिल कपूर के अपोजिट साइन किया था। मैं जब भी किसी डायरेक्टर से मिलने जाती थी तो मां और बहन को साथ लेकर जाती थी। एक दिन उसने कहा कि तुम किसी को साथ क्यों लेकर आती हो हमेशा। उसने मुझे 11.30 बजे रात को कॉल किया और एक होटल में बुलाया सिटिंग के लिए। मैंने कहा कि मैं अगले दिन स्टोरी सुनूंगी क्योंकि मेरे पास गाड़ी नहीं है। तब उसने कहा कि नहीं तुम सिटिंग का मतलब नहीं समझी?'
ऑफिस जाकर लगाई क्लास
उपासना ने बताया कि उस बात के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाईं। उन्होंने कहा, 'फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटका। उसका ऑफिस बांद्रा में था और अगली सुबह मैं गई वहां। उसकी 3- लोगों के साथ मीटिंग चल रही थी। उसकी सेकेट्री ने मुझे बाहर इंतजार करने को कहा, लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं अंदर घुसी और सबके सामने उसे गाली दी पंजाबी में। लेकिन जब मैं ऑफिस से गई मुझे याद है कि कई लोगों ने मुझे बताया कि मुझे अनिल के साथ फिल्म में साइन किया था। मैं खुद को रोने से नहीं रोक पाई और रोते हुए ही फुटपाथ पर चलती रही।'
उपासना ने आगे कहा, 'मैंने अपना कमरा 7 दिन तक नहीं छोड़ा। मैं रोती रही कि अब लोगों को क्या बोलूंगी। लेकिन उन 7 दिनों ने मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया। मेरी मां ने मुझे सपोर्ट किया। ' बता दें कि उपासना ने ना सिर्फ जुड़वा, मैं प्रेम की दीवानी हूं, क्रेजी 4 जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वह कई पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# उपासना # निदेशक