उपासना सिंह ने 8 साल बाद कपिल के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे पहले ही पता चल गया था कि...

उपासना सिंह ने 8 साल बाद कपिल के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे पहले ही पता चल गया था कि...

1 day ago | 5 Views

उपासना सिंह एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उपासना ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता। वो टीवी शोज के साथ कई फिल्मों में भी काम काम कर चुकी हैं। इसके साथ ही जब कपिल शर्मा ने साल 2013 में पहली बार अपने कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की शुरुआत की थी, तब उपासना सिंह इसका हिस्सा थीं। कपिल के शो में उपासना ने बुआ का रोल प्ले किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। लेकिन बाद में उपासना ने कपिल के शो से बाहर हो गई थीं। ऐसे में अब उन्होंने कॉमेडी शो को छोड़ने की वजह बताई है।

मेरा किरदार खत्म होने वाल था…

उपासना सिंह ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू के दौरान उपासना ने प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। ऐसे में उपासना ने कपिल शर्मा के 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' को छोड़ने के पीछे की वजह को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया,'शो ढाई साल तक काफी हिट रहा, लेकिन उस समय के बाद मुझे पहले ही ये लगने लगा था कि उनका किरदार खत्म होने वाला है, यानी मेरे पास अब नया करने के लिए कुछ नहीं था।'

मेरा कॉन्ट्रैक्ट कलर्स के साथ था कपिल के साथ नहीं

उपासना ने इंटरव्यू में आगे बताया, 'लेकिन इस वजह से मैंने कपिल का शो नहीं छोड़ा, क्योंकि मैं पहले ही कपिल से इस बारे में बात कर चुकी थीं और लगभग उसी समय कपिल का चैनल से झगड़ा हुआ था और उन्होंने अपना शो सोनी पर ले गए थे। उनकी बाकी टीम उनके साथ चली गई, लेकिन में ऐसा नहीं कर सकीं, क्योंकि मेरा कॉन्ट्रैक्ट कलर्स के साथ था, कपिल की टीम के साथ नहीं। कलर्स चैनल ने बाद में कपिल के शो को कृष्णा अभिषेक के शो रिप्लेस कर दिया और उन्हें उस शो का तब तक हिस्सा बने रहने के लिए कहा गया, जब तक कॉन्ट्रैक्ट खत्म न हो जाए।'

ये भी पढ़ें: गुरु रंधावा को काम नहीं करने दे रहा टी-सीरीज? बोले- डेढ़ साल से क्या हो रहा है, बताने का वक्त आ गया

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# उपासना सिंह     # कपिल शर्मा    

trending

View More